Juan Luis Guerra ने जीते ग्रैमी अवॉर्ड में सबसे बड़े पुरस्कार, वीडियो आया सामने
मशहूर सिंगर जुआन लुइस गुएरा (Juan Luis Guerra) और उनके बैंड ने 25वें वार्षिक लैटिन ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो प्रमुख कैटेगरी में पुरस्कार जीते हैं। उन्हें एल्बम ऑफ द ईयर और रिकॉर्ड ऑफ द ईयर के लिए सम्मानित किया गया। उनके एल्बम रेडियो गुइरा और सिंगल मंबो 23 को यह पुरस्कार मिला है। इस मौके का वीडियो भी सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्रैमी अवॉर्ड को म्यूजिक इंडस्ट्री का ऑस्कर माना जाता है। किसी भी संगीतकार के लिए इस खिताब को जीतना गर्व की बात होती है। 14 नवंबर को 25वें वार्षिक लैटिन ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन मियामी के कायेसा सेंटर में किया गया। इस पॉपुलर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। डोमिनिकन सिंगर जुआन लुइस गुएरा (Juan Luis Guerra) और उनके बैंड ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। चलिए इससे जुड़ी डिटेल्स को लेकर बात कर लेते हैं।
गुएरा के बारे में बता दें कि उनका लैटिन संगीत इंडस्ट्री में खास योगदान रहा है। इसके लिए ही उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड में सम्मानित किया गया। ग्रैमी अवॉर्ड मिलने के दौरान की वीडियो को सिंगर जुआन लुइस गुएरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें अवॉर्ड जीतने की खुशी को उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। फैंस उनके वीडियो पर जमकर प्रतक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- AI ने The Beatles को दिलाए Grammy Awards 2025 में दो नॉमिनेशन, सुर्खियाें में बैंड
इस एल्बम के लिए मिला ग्रैमी अवॉर्ड
गायक जुआन लुइस गुएरा और उनके बैंड 4.40 ने 14 नवंबर को आयोजित हुए 25वें वार्षिक लैटिन ग्रैमी अवार्ड्स में ‘एलबम ऑफ द ईयर’ और ‘रिकॉर्ड ऑफ द ईयर’ का अवार्ड जीता। इंटरनेशनल स्टार गुएरा को उनके एल्बम ‘रेडियो गुइरा’ और सिंगल ‘मंबो 23’ के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड के लिए उन्होंने कई युवा प्रतियोगियों को हराया है। इसमें अनिता का नाम शामिल है, जिन्हें उनकी पॉपुलर ‘मिल वेसेस’ के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं, सुपरस्टार बैड बनी को ‘मोनाको’ के लिए और करोल जी को ‘मी एक्स टेनिया रेजोन’ के लिए नामांकित किया गया था।ग्रैमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है स्पेशल
ग्रैमी अवॉर्ड के नामांकन की प्रक्रिया अन्य पुरुस्कार की तुलना में स्पेशल होती है। इसमें सबसे पहले रिकॉर्डिंग एकेडमी के सदस्य और आमंत्रित किए गए मेहमान अलग-अलग कैटेगरी में अपने पसंदीदा कार्यों को चुनते हैं। बाद में फिर जूरी उन कार्यों का मूल्यांकन करते हैं। कैटेगरी के अधार पर फिर अवॉर्ड उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने अपने काम की बदौलत अलग पहचान कामय की हो।
ये भी पढ़ें- Grammy Awards: 65 साल पुराना है ग्रैमी अवार्ड का इतिहास, कब और कैसे हुई थी शुरुआत? चेक करें फुल डिटेल्स