Citadel Honey Bunny Review: वरुण धवन-समांथा रुथ प्रभु का एक्शन पास, कहानी निकली एकदम बकवास
Citadel Honey Bunny Web Series Review राज एंड डीके की बहुचर्चित स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी को आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी बज देखा जा रहा है। ऐसे में सिटाडेल हनी बनी देखने से पहले उसका रिव्यू यहां पढ़ लें।
एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prime Video Series Citadel Honey Bunny Review: स्पाई थ्रिलर सिनेमा का वो जॉनर है, जिसे फिल्मों और वेब सीरीज में देखना सिनेप्रेमी काफी पसंद करते हैं। लेकिन मासूसी तब ज्यादा हो जाती है, जब आपको इसी लीग की पॉपुलर सीरीज फ्रेंचाइजी में सस्पेंस मसाला गायब नजर आए।
ऐसा ही कुछ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी में देखने को मिलता है। अगर आप भी वरुण धवन (Varun Dhawan) और समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की इस सीरीज को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें।
स्पाई में कुछ खुफिया नहीं
सिटाडेल हनी बनी अमेरिका के मशहूर निर्देशक रूसो ब्रदर्स की स्पाई वेब सीरीज सिटाडेल का हिंदी एडेप्शन है। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी एक स्ट्रग्ल एक्ट्रेस हनी (समांथा रुथ प्रभु) और उनकी बेटी नाडिया (कशवी मजुमदार) के साथ होती है, जिनके पीछे कुछ दुश्मन लगे हुए हैं। 2000 और 1992 के टाइम पीरियड के आधार पर कंटेंट को आगे बढ़ाया जाता है और फिल्मों में स्टंटमैन का काम करने वाले राही (वरुण धवन), जोकि बनी भी है कि एंट्री होती है।ये भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny First Review: सिटाडेल-हनी बनी मचाएगी धूम, रिलीज से पहले पढ़ें स्पाई थ्रिलर का फर्स्ट रिव्यू
हनी और राही कैसे मिलते हैं और फिर एक खुफिया जांच एजेंसी के लिए काम करना शुरू करते हैं, वो आपको इसे देखने से पता लग जाएगा। लेकिन ये आपको खुद तय करना होगा कि वो देश के किस जासूसी संगठन का हिस्सा हैं। इस समूह को बाबा (केके मेनन चलता) है। जिसका दूसरी खुफिया एजेंसी (सिटाडेल) से मुकाबला रहता है।
सीरीज की पूरी कहानी इन दो स्पाई एजेंसियों के बीच एक अहम डिवाइस के लिए जद्दोजहद को दर्शाती है। जिसमें स्पाई जैसा कुछ भी नजर नहीं आता है।