Dhaaak Review: 'युध्रा' को टक्कर देने आई एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म 'धाक', प्यार और बलिदान की है कहानी
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एंटरटेनिंग फिल्मों की बाढ़ सी आ गई हैं। जहां गोट और स्त्री 2 जैसी फिल्में लोगों का मनोरंजन कर रही हैं वहीं अनीस बारूदवाले एक ऐसे व्यक्ति की मूवी लेकर आए हैं जो अपने देश के लिए मर मिटने तक का जुनून रखता है। यह फिल्म एक साहसी और निडर व्यक्ति की कहानी है ।
स्टार कास्ट- मोहम्मद सलीम मुल्लानावर, शीना शाहाबादी, प्रदीप सिंह रावत, रुस्लान मुमताज, अविनाश वाधवान, नीलोफर गेसावत, पृथ्वी अज़ान, वैष्णवी मैकडोनाल्ड, हेमंत चौधरी
निर्देशक- अनीस बारुदवालेनिर्माता- मोहम्मद सलीम मुल्लानावर
कहानी पटकथा- अनीस बारुदवाले, संवाद निसार अख्तरअवधि- 128 मिनट
रेटिंग- 3.5
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन और हॉरर-कॉमेडी के दौर में रोमांटिक फिल्मों का चल पाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अगर कहानी रोमांचक हो, तो हर किरदार दिल को छू जाता है। ऐसी ही एक फिल्म लेकर हाजिर हुए हैं डायरेक्टर अनीस बारूदवाले, जिसका नाम है 'धाक।''धाक' 80-90 के दशक के रोमांस की याद दिलाती फिल्म है। इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहता है। लेकिन उसके सपने बड़े हैं। वह अपने देश के लिए कुछ करने की इच्छा रखता है। मोहम्मद सलीम मुल्लानवर ने इस किरदार को प्ले किया है। 2 घंटे की यह फिल्म एंटरटेनिंग होने के साथ ही एक सीख भी देती है।