'हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं...', मुंबई से बेंगलुरु तक फैली हैं Asim Riaz की प्रॉपर्टी
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के हर सीजन में एक कंटेस्टेंट ऐसा जरूर होता है जिसकी सोशल मीडिया पर तगड़ी पॉपुलैरिटी रही हो। इस सीजन में आसिम रियाज (Asim Riaz) वह कंटेस्टेंट रहे। हालांकि शुरुआती एपिसोड में ही उनका रोहित शेट्टी से झगड़ा हो गया। उन्होंने शो में अपने पैसों को लेकर बात की। इस कड़ी में हम बात करेंगे आसिम के नेट वर्थ की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'खतरों के खिलाड़ी 14' अनाउंसमेंट के टाइम से ही चर्चा में बना हुआ है। 27 जुलाई से शो की शुरआत हुई। लेकिन यह रियलिटी शो स्टंट्स के कारण नहीं, आसिम रियाज (Asim Riaz) के कारण चर्चा में बना हुआ है।
आसिम का शो में हुआ झगड़ा
आसिम रियाज ने अपना स्टंट ठीक से न किया था, जिस कारण वह उस टास्क से जुड़े राउंड के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाए। इसके बाद उनकी रोहित शेट्टी और को-कंटेस्टेंट्स से बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आसिम ने बातों ही बातों में अपने पैसों का रौब भी दिखाना शुरू कर दिया। साथ ही शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की औकात पर भी बात की।
आसिम ने अपने को-कंटेस्टेंट्स के लिए ये तक कह दिया कि जो सक्सेस उनके पास है, वह और किसी के पास नहीं। उन्होंने कहा कि वह यहां पैसों के लिए नहीं आए हैं। अपने फैंस के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, ''जो शोहरत मैंने देखी है, किसी ने नहीं देखा।'' इस ड्रामे के बीच हम बात करेंगे आसिम की नेट वर्थ के बारे में। आसिम ने शो में अपनी शोहरत की बात की है। इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि उनके पास क्या-क्या है, जहां से उनकी इनकम होती है।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: आसिम रियाज के विवाद पर आया दलजीत कौर का रिएक्शन, कहा- 'मजाक नहीं उड़ाना चाहिए'
आसिम रियाज नेटवर्थ
आसिम रियाज लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बताए गए। इसके अलावा उनकी मंथली इनकम की बात करें, तो तमाम रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि वह 20 लाख हर महीने कमाते हैं। यानी उनकी सालाना इनकम 1.5 करोड़ तक है। उनकी प्राइमरी इनकम सोर्स एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है।