Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की 'स्वर्णा' ने छह साल बाद सीरियल को कहा अलविदा, नए प्रोजेक्ट को लेकर दिया हिंट
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) काफी समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। कई स्टार्स काफी समय से शो का हिस्सा बने हुए हैं वहीं कई लोगों ने शो छोड़ दिया है। अब ये रिश्ता में स्वर्णा का किरदार निभा रही नियति ने भी छह साल बाद सीरियल छोड़ने का ऐलान किया है।

एंटरटेनेमेट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोंरंजन करता आ रहा है। राजन शाही इस शो के डायरेक्टर है और इसने प्रसारित होने पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में शो की कहानी में 7 साल का लीप दिखाया गया है जिसके चलते कई कलाकार शो से गायब चल रहे हैं।
अलविदा कहना आसान नहीं - नियति
अब शो से एक और लोकप्रिय एक्टर के गायब होने की खबर आ रही है। सीरियल में स्वर्णा का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री नियति जोशी ने छह साल बाद शो छोड़ने की घोषणा की है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राजन शाही के शो से अपने जाने की पुष्टि की। असली वजह बताए बिना, उन्होंने कहा कि वह इन यादों को संजोकर रखेंगी और कहा कि डीकेपी हमेशा उनका दूसरा घर रहेगा। नियति ने यह भी कहा कि अलविदा कहना आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 4 Winner: टीवी की मशहूर बहू ने जीती थी शो की ट्रॉफी, होस्ट से लेकर रनर-अप की चेक करें डिटेल्स
नियति ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
नियति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने इस मौके के लिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के निर्माताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "कहते हैं कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता। छह शानदार साल और अनगिनत यादों के बाद,'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार स्वर्णा को भावुक विदाई देने का समय आ गया है। खूबसूरत दोस्ती, इससे मुझे जो सम्मान और प्रशंसा मिली, वो जिंदगी भर रहेगी। डीकेपी हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा। किसी ऐसी चीज़ को अलविदा कहना आसान नहीं है जो मेरे दिल के करीब थी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी।"
अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स की ओर इशारा करते हुए, नियति जोशी ने कहा, "जैसे ही मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रही हूं, मैं एक बार फिर से एक फ्रेशर की तरह महसूस कर रही हूं, सीखने और जानने के लिए उत्सुक हूं। सभी अद्भुत कास्टिंग डायरेक्टर्स, कृपया मुझे मेरे लिए जो भी योग्य समझें, उसके लिए मुझे डीएम करें। धन्यवाद।"
ये रिश्ता क्या कहलाता है कब शुरू हुआ था?
यह लोकप्रिय डेली सोप पहली बार 2009 में प्रसारित हुआ था और तब से अपनी दिलचस्प कहानियों और नए किरदारों से दर्शकों का मन मोह रहा है। यह शो 16 सालों से टेलीविजन पर सफलतापूर्वक चल रहा है और टीआरपी रेटिंग में अपनी मज़बूत जगह बनाए हुए है। ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिकाओं में हैं। आप इसे स्टार प्लस और डिजिटल रूप से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।