Move to Jagran APP

रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से मांगे थे उधार पैसे, केबीसी के मंच पर Big B ने सुनाया किस्सा

केबीसी के विशेष एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार लंदन जाने वाले विमान में रतन टाटा भी मौजूद थे। टाटा को जरूरी फोन करना था लेकिन उनका असिस्टेंट नहीं मिल रहा था। टाटा को जरूरी फोन करना था लेकिन उनका असिस्टेंट नहीं मिल रहा था। तभी बूथ के बाहर अमिताभ बच्चन मिल गए तो उन्होंने बिग बी से फोन करने के पैसे मांग लिए।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:10 AM (IST)
Hero Image
रतन टाटा ने अमिताभ बच्चन से मांगे थे उधार पैसे
एएनआई, नई दिल्ली। दिग्गजों की जिंदगी के किस्से-कहानी सुनना किसे नहीं अच्छा लगता। और जब कहानी सुनाने वाला बालीवुड का महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और किरदार देश के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा हों, तो फिर इसे सुनने का मजा कई गुना बढ़ जाता है। छोटे पर्दे के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में अमिताभ ने टाटा से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए टाटा की सरलता और मानवता की प्रशंसा की।

केबीसी के विशेष एपिसोड में मेहमान के रूप में आए फिल्म निर्माता फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी से चर्चा के दौरान अमिताभ ने बताया कि एक बार लंदन जाने वाले विमान में रतन टाटा भी मौजूद थे। टाटा को जरूरी फोन करना था, लेकिन उनका असिस्टेंट नहीं मिल रहा था।

टाटा ने मांगे पैसे उधार

अमिताभ ने कहा, वह कॉल करने के लिए फोन बूथ में गए। मैं भी उधर बाहर खड़ा था। थोड़ी देर बाद वो आए और मुझे यकीन नहीं हुआ जो उन्होंने कहा। अमिताभ क्या तुम मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हो? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं। टाटा से जुड़ा यह किस्सा सुनकर ना केवल मेहमान बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए। गौरतलब है कि बीते नौ अक्टूबर को 86 वर्षीय रतन टाटा का निधन हो गया था।