Bold Movies On OTT: बोल्ड दृश्यों के कारण थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई थीं ये फिल्में, अब ओटीटी पर हैं मौजूद
अगर आप भी इस तरह के बोल्ड कंटेंट देखना का मन है लेकिन आपको पता नहीं कि आप उसे कहां और कैसे देख सकते हैं तो हम आपको आज ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bold Movies: बॉलीवुड में न जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं जो बनती जो जरूर हैं, लेकिन वो पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह कई बार फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट का होना। ऐसे में दर्शकों को कई बार पता तक नहीं चल पाता कि वो इन बोल्ड मूवीज को कैसे और कहां देख सकें। वहीं अब डिजिटल प्लेटफॉर्म ने फिल्ममेकर्स को कई तरह से क्रिएटिव फ्रीडम दी है। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको भरपूर बोल्ड कंटेंट देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ओटीटी यहां पर सेंसर बोर्ड की दखल न होने का पूरा फायदा उठा रहा है।
यही वजह है कि इसके कंटेंट में बोल्ड सीन की लिमिट तय नहीं है। अगर आप भी इस तरह के बोल्ड कंटेंट देखना का मन है, लेकिन आपको पता नहीं कि आप उसे कहां और कैसे देख सकते हैं तो हम आपको आज ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। बोल्ड सीन्स की भरमार होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने इन्हें सिनेमाघरों में रिलीज होने पर रोक लगा दी थी, लेकिन इन फिल्मों को आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
गारबेज
बोल्ड फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है डायरेक्टर कौशिक मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गारबेज' का। इस फिल्म की कहानी रामी नाम की एक लड़की पर बेस्ड है। फिल्म में रामी का बोल्ड एमएमएस यानी र्सनल मोमेंट वीडियो लीक हो जाता है। इस फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार है। इसी वजह से सेंसर बोर्ड ने इस मूवी को सर्टिफिकेट नहीं दिया था। मूवी में त्रिमाला अधिकारी, शतरूपा दास और तन्मय धनिया जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
एंग्री इंडियन गॉडेस
एंग्री इंडियन गॉडेस की फिल्म तो दूर रही, इसके ट्रेलर के आते ही जमकर विवाद हुआ था। फिल्म के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं इस पर सेंसर बोर्ड ने भी जमकर कैंची चलाई। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने से ही मना कर दिया था। इस फिल्म के एडिट और अनएडिटेड दोनों वर्जन ओटीटी पर देखने को मिल जाएंगे।