Move to Jagran APP

Lionel Messi ने अपने संन्‍यास पर दिया बड़ा अपडेट, अर्जेंटीना के फैंस को दिया जोरदार झटका

दिग्‍गज फुटबॉलर लियोन मेसी ने अपने संन्‍यास पर बड़ा अपडेट दिया है। मेसी ने कहा कि इंटर मियामी उनका आखिरी क्‍लब होगा। मेसी इस समय कोपा अमेरिका की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिश अर्जेंटीना के साथ खिताब की रक्षा करने की होगी। पता हो कि लियोन मेसी का इंटर मियामी के साथ अनुबंध 2024 सत्र के अंत तक है। जानें मेसी ने क्‍या कहा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Thu, 13 Jun 2024 10:10 PM (IST)
लियोन मेसी इस समय कोपा अमेरिका की तैयारी में जुटे हैं

एपी, एटलांटा। दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी का अपने देश अर्जेंटीना के किसी क्लब से जुड़कर खेल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कहा कि इंटर मियामी उनका अंतिम क्लब होगा।

अर्जेंटीना के कप्तान ने ईएसपीएन से कहा, 'मुझे लगता है कि इंटर मियामी मेरा अंतिम क्लब होगा। आज की तारीख में मैं यही सोचता हूं कि यह मेरा अंतिम क्लब होने जा रहा है।' मेसी अमेरिका में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ कोपा अमेरिका की तैयारी कर रहे हैं। अर्जेंटीना इस टूर्नामेंट का पिछला चैंपियन है।

मेसी की अगुआई में अर्जेंटीना ने 2022 में कतर में विश्व कप जीता था। बार्सिलोना के पूर्व स्टार मेसी का इंटर मियामी के साथ अनुबंध 2025 के सत्र के समापन तक है।

उन्होंने कहा,'यूरोप से यहां आने का निर्णय मुश्किल था। विश्व चैंपियन बनने से बहुत मदद मिली, और चीजों को अलग तरह से देखने का अवसर भी मिला, लेकिन मैं इस बारे में नहीं सोचता। मैं खेल का आनंद लेने का प्रयास करता हूं।' अर्जेंटीना के कई प्रशंसकों को आशा थी कि मेसी अपने पहले क्लब न्यूवेल्स ओल्ड ब्‍वॉयज की ओर से खेलकर अपने करियर का अंत करेंगे।

यह भी पढ़ें: FIFA Awards 2023 का हुआ एलान, Lionel Messi ने मारी बाजी; तीसरी बार जीता फीफा के बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड

यह भी पढ़ें: Messi की FIFA World Cup 2022 में पहनी हुई जर्सी की हुई नीलामी, न्यूयॉर्क में 7.8 मिलियन में हुई सोल्ड