Move to Jagran APP

गुजरात ATS और NCB को मिली बड़ी सफलता, समंदर से 700 किलो ड्रग्स बरामद; 8 ईरानी तस्कर भी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस और एनसीबी ने गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि देर रात चले इस ऑपरेशन में 700 किलो से ज्यादा ड्रग्स के साथ 8 ईरानी लोगों को पकड़ा गया है। एनसीबी नौसेना और गुजरात पुलिस के एटीएस की तरफ से किए गए संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मेथ की एक बड़ी खेप पकड़ी गई।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 15 Nov 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
समंदर से पकड़ा गया ड्रग्स का जखीरा
पीटीआई, गुजरात: गुजरात एटीएस और एनसीबी ने गुजरात के पोरबंदर में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।  बता दें कि देर रात चले इस ऑपरेशन में 700 किलो से ज्यादा ड्रग्स के साथ 8 ईरानी लोगों को पकड़ा गया है।  बताया जा रहा है ड्रग्स की कीमत करोड़ों में है। यह गुजरात में NCB का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।  

नसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के एटीएस द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र में लगभग 700 किलोग्राम मेथ की एक बड़ी खेप पकड़ी गई। इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं।

 IMBL की रडार पर था जहाज

अधिकारियों ने एक ईरानी नाव से भारत ले जाई जा रही नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को पकड़ा। शिपमेंट का पता भारतीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) रडार की तरफ से लगाया गया, जिसने जहाज को भारतीय जल में एंटर करते ही ट्रैक कर लिया, साथ ही इससे अधिकारियों को सटीक जांंच करने में भी मदद मिली।

माना जाता है कि इन दवाओं में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थ शामिल हैं, जिनकी कीमत कई सौ करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि शिपमेंट पूरे भारत और संभावित रूप से अन्य देशों में बांटने के लिए लगा था, नशीले पदार्थों को शहरी बाजारों और संभवतः अंतरराष्ट्रीय तस्करी मार्गों के लिए भेजा जा रहा था।

सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन को मिलकर दिया अंजाम

इस ऑपरेशन को गुजरात एटीएस, एनसीबी और भारतीय नौसेना सहित समुद्री सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर अंजाम दिया है। साथ ही इसके संबंध में महीनों से खुफिया जानकारी इकट्ठा की जा रही थी।  ईरानी जहाज का अवरोधन अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के संचालन में एक बड़े व्यवधान का प्रतिनिधित्व करता है। गुजरात एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है अभी जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी

यह भी पढ़ें: भोपाल से 1814 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दवा बनाने का कच्चा माल भी बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।