Move to Jagran APP

Faridabad Crime: कार्यकारी सचिव से लाखों की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करने की दी धमकी

फरीदाबाद में साइबर क्राइम का कहर जारी है। एक कंपनी के कार्यकारी सचिव से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 2.60 लाख रुपये ठग लिए गए। मुंबई पुलिस के एडीजी बनकर ठगी करने वाले ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट और आरबीआई इंस्ट्रक्शन सीट दिखाकर जाल में फंसाया। साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। वह 14/17 मथुरा रोड स्थित एक कंपनी में कार्यकारी सचिव हैं।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 24 Nov 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
फरीदाबाद में डिजिटल अरेस्ट कर कार्यकारी सचिव से लाखों की ठगी।
प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। जिले में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। एक कंपनी के कार्यकारी सचिव पर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाकर मुंबई पुलिस का एडीजी बनकर 2.60 लाख रुपये ठग लिए। 

साइबर थाने में गुसियारी गांव, जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अहमद खान ने दी शिकायत में बताया कि वह 14/17 मथुरा रोड स्थित एक कंपनी में कार्यकारी सचिव हैं। 14 अक्टूबर 2024 को कंपनी में थे। उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि आपका यह नंबर बंद हो जाएगा, क्योंकि उसके आधार कार्ड से मुंबई में एक नया फोन नंबर लिया गया है जिससे अन्य फोन नंबरों पर अश्लील और तंग करने वाले मैसेज भेजे जा रहे हैं। तभी एक वीडियो कॉल आई और बताया कि किसी नरेश गोयल नाम के व्यक्ति ने मनी लॉन्ड्रिंग के 20 लाख रुपये उसके कैनरा बैंक के अकाउंट में डाले हैं। 

वॉट्सऐप पर कैनरा बैंक का एटीएम दिखाया

उसने बताया कि उसके वॉट्सऐप पर कैनरा बैंक का एटीएम दिखाया जिसमें उसका नाम लिखा हुआ था। उसने कहा कि आगे वीडियो कॉल एडीजीपी साहब करेंगे। फिर वीडियो कॉल में मुंबई पुलिस का लोगो आ गया। एडीजी बनकर बात कर रहे शख्स ने एक वेबसाइट ओपन की। जो सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट लग रही थी। इसमें केस नंबर 77241 डाला तो इंफोर्मेशन रिपोर्ट आई और उसमे ईडी रिपोर्ट भी अटैच थी।

निर्मला सीतारमण की साइन की हुई आरबीआई इंस्ट्रक्शन सीट

उसने बताया कि नीचे केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की साइन की हुई आरबीआई इंस्ट्रक्शन सीट थी। उसने उसके बैंक खाते की जानकारी लेकर बताया कि नरेश गोयल जैसे लोगों से उसे खतरा है। इसलिए हमें हर दो घंटे में आई एम सेफ सर लिख कर वॉट्सऐप पर भेजते रहो और गुडनाइट और सुबह उठकर गुड मॉर्निंग लिखकर भेजो। अगले दिन उससे कई बार में 2.60 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। उसे लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी।

60 हजार की ठगी की

सेक्टर-91 में रहने वाले सोनम ने दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त 2024 को एक सूट ऑनलाइन आर्डर किया था। जिसमें टीम गुजरात सूरत बांबे मार्केट दिखा रहा था। ऑनलाइन डिलीवरी 17 अगस्त तक होनी थी। 17 अगस्त को उनके पास फोन आया। उसने 1210 रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इस तरह उसने तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे 60 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में ठगी का अहसास हुआ तो शिकायत दी।

यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दी थी मंजूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।