मुख्यमंत्री के आदेश पर इन्हें करनी होगी नालों की सफाई, जलभराव रोकने के सख्त आदेश
मुख्यमंत्री के आदेश पर फरीदाबाद में जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर नालों की सफाई कर रहे हैं ताकि जलभराव से बचा जा सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को अलग-अलग नालों की जिम्मेदारी सौंपी है और प्रतिदिन रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। लापरवाही बरतने पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। इस बार जलभराव रोकने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मुख्यमंत्री के आदेश पर इस बार जिला प्रशासन व नगर निगम नालों की सफाई के लिए बड़े स्तर पर काम कर रहा है। ताकि जलभराव की स्थिति से निपटा जा सके।
बुधवार को उपायुक्त ने आदेश जारी कर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त व एसडीएम को अलग-अलग नालों की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है। यह पहला मौका है जब जिला प्रशासन व नगर निगम जलभराव को रोकने के लिए इतने समन्वित तरीके से काम कर रहे हैं।
ये सभी अधिकारी प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल को बड़खल व एसी नगर ड्रेन की जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त आयुक्त ओल्ड फरीदाबाद को बुढ़िया ड्रेन व सेहतपर ड्रेन की सफाई का काम दिया गया है।
एचसीएस शिखा अंतिल को बुढ़िया ड्रेन का काम दिया गया है। एसडीएम त्रिलोक चंद को गौछी ड्रेन ग्रामीण व संयुक्त आयुक्त गजेंद्र को गौछी ड्रेन शहरी का काम दिया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ नवीन को झाड़सेतली, राजीव कॉलोनी समयपुर, राम मिनी डिस्पोजल, वार्ड-6 डिस्पोजल, प्याली चौक, जैन मंदिर और डबुआ पाली रोड के डिस्पोजल की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही एफएमडीए की अतिरिक्त सीईओ गौरी मिड्डा को मुजेसर, सैनिक कॉलोनी, पटेल चौक, सेक्टर-21ए डिस्पोजल, एनएचपीसी रेलवे स्टॉर्म वाटर का काम दिया गया है। किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर इन अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।