Move to Jagran APP

फरीदाबाद के इन इलाकों में 24 घंटे नहीं आएगा पानी, आम लोगों को होगी परेशानी; जानें क्या है वजह

Faridabad water crisis फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप सेक्टर-9 सेक्टर-10 सेक्टर-11 एनआईटी क्षेत्र जैसे डबुआ कालोनी जनता कालोनी आदि इलाकों में पानी का भारी संकट होने वाला है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे किनारे 900 एमएम मोटाई वाली रेनीवेल जलापूर्ति पाइप लाइन नंबर-तीन पर FMDA की तरफ से काम चालू किया जाएगा। एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी।

By Parveen Kaushik Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 08 Nov 2024 02:24 PM (IST)
Hero Image
Water shortage in Faridabad: 24 घंटे नहीं होगी पेयजल सप्लाई। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Faridabad Water Supply Disruption: फरीदाबाद जिले से होकर जाने वाली दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे किनारे 900 एमएम मोटाई वाली रेनीवेल जलापूर्ति पाइप लाइन नंबर-तीन पर एफएमडीए की ओर से काम किया जाएगा। इसलिए यह लाइन 11 नवंबर सुबह 9 बजे से 12 नवंबर सुबह 9 बजे तक बंद रहेगी।

यानी इस दौरान लाइन से पेयजल सप्लाई नहीं होगी। लाइन नंबर तीन और चार का इंटर-कनेक्शन बनाने के लिए 24 घंटे पेयजल सप्लाई बंद करना जरूरी है। प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि यहां रेनीवेल की लाइन डाली जा चुकी है। सिर्फ कनेक्शन बाकी है।

यहां नहीं होगी पेयजल सप्लाई

इस अवधि के दौरान सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-11, एनआइटी क्षेत्र जैसे डबुआ कालोनी, जनता कालोनी, सारन तालाब रोड, अग्रवाल बूस्टर, एयरफोर्स स्टेशन, परशुराम बूस्टर, पर्वतीय कालोनी में पानी की सप्लाई नहीं होगी। आमजन इस अवधि के लिए पहले से पानी इकट्ठा कर लें।

इससे पहले भी रेनीवेल लाइन को जोड़ने के काम के चलते फरीदाबाद शहर में 48 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रही थी। सात अक्टूबर को सुबह नौ बजे से लेकर नौ अक्टूबर सुबह नौ बजे तक यह काम चला था। इसके बाद सप्लाई शुरू की गई थी।

फाइल फोटो

एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा था कि यमुना नदी से रेनीवेल लाइन कई गांव से होती हुई बूस्टर तक पहुंचती है। लाइन नंबर दो बहादुरपुर गांव से होकर निकल रही है। 900 एमएम की इस लाइन के 500 मीटर के हिस्से को बदलने का काम चल रहा है। इसलिए लाइन से पानी बंद करना जरूरी है।

इन इलाकों में पानी की सप्लाई रही थी बंद

इस लाइन से सेक्टर-सात, आठ, सेक्टर-24, सेक्टर-25, त्रिखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, चावला कॉलोनी, मुजेसर, धोबी घाट, शहीद पार्क जुड़े हुए हैं। उधर सेक्टर-29 चौक से एनएचपीसी मोड़ बाईपास रोड़ तक अतिरिक्त 600 मिमी लाइन के कनेक्शन के लिए पेयजल सप्लाई बंद करनी पड़ी।

कई इलाकों में 24 घंटे तक पानी की आपूर्ति को रोका गया

आठ अक्टूबर सुबह नौ बजे से नौ अक्टूबर सुबह नौ बजे तक 24 घंटे सप्लाई बंद रही थी। इस लाइन से बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-45, सेक्टर-40, सेक्टर-39, सेक्टर-41, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, मेवला महाराजपुर गांव, सूरजकुंड जुड़े हुए हैं।

प्रवक्ता ने यहां रहने वाले लोगों से अनुरोध करते हुए कहा था कि इस दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में पानी का भंडारण कर लें। ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ा अपडेट; इसी महीने फर्राटा भरेंगे वाहन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।