Move to Jagran APP

Bulldozer Action: गुरुग्राम में सात कालोनियों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने 25 एकड़ जमीन को किया कब्जा मुक्त

Bulldozer action in Gurugram गुरुग्राम शहर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डीटीपीई ओर से साढ़राना तथा गढ़ी हरसरू गांव में सात अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ किया गया। यहां पर 25 एकड़ में जमीन काटी जा रही थी। बता दें प्रशासन ने कार्रवाई से पहले कारण बताओ नोटिस दिया गया। यह कालोनियां करीब 25 एकड़ में काटी जा रही थीं।

By Vinay Trivedi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 15 Nov 2024 06:58 PM (IST)
Hero Image
Gurugram News: अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ कारवाई करती डीटीपीई की एनफोर्समेंट टीम। सौ. डीटीपीई
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से साढ़राना तथा गढ़ी हरसरू गांव में सात अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। यह कालोनियां करीब 25 एकड़ में काटी जा रही थीं।

विभाग की तरफ से पहले कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश जारी किए गए और उसके बाद बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन तोड़फोड़ की गई। इस दौरान सेक्टर 10ए से पुलिस बल मौजूद रहा। डीटीपीई ने बताया कि साढ़राना गांव में करीब नौ एकड़ में तीन नई अवैध कालोनियां काटी जा रही थीं।

पूरी ब्लैक टॉप सड़क नेटवर्क को किया गया ध्वस्त 

इसमें एनफोर्समेंट टीम ने तोड़फोड़ कारवाई करते हुए करीब 400 मीटर की चारदीवारी, 75 डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया और पूरे सड़क नेटवर्क को उखाड़ दिया। इसके बाद टीम गढ़ी हरसरू गांव में पहुंची।

यहां पर 16 एकड़ में अवैध रूप से चार कालोनी काटी जा रही थीं। टीम ने तोड़फोड़ कारवाई करते हुए 58 डीपीसी, 100 मीटर प्रीकास्ट चारदीवारी, एक डीलर कार्यालय, सात अन्य चारदीवारी और पूरी ब्लैक टॉप सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।

मेहनत की कमाई का अवैध कालोनियों में निवेश न करने की सलाह

डीटीपीई मनीष यादव ने तोड़फोड़ के दौरान उपस्थित लोगों से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई इन अवैध कालोनियों में निवेश न करें। किसी भी भूमि/प्लॉट की खरीद से पहले डीटीपी कार्यालय से जानकारी लें।

कारवाई के दौरान डीटीपीई मनीष यादव के अलावा एटीपी अनीश ग्रोवर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जूनियर इंजीनियर नवीन, अमित, हर्षित, परमिल समेत डीटीपीई कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

गुरुग्राम में एक दर्जन फार्म हाउस जमींदोज

Bulldozer action in Raisina Hills: हरियाणा में बनी नई सरकार का असर दिखने लगा है। महीनों की चुप्पी के बाद परिषद ने कार्रवाई की है। पहली बार 22 एकड़ में विकसित 12 अवैध निर्माण को गिराया गया।

अरावली पहाड़ी में रायसीना से लगती पहाड़ी में अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया। तीन घंटे की चली इस तोड़फोड़ में लगभग 12 अवैध निर्माण की चारदीवारी, पक्के मकान और स्विमिंग पूल को ढ़हाया गया।

सर्वे में करीब 40 अवैध निर्माण चिह्नित

परिषद के अधिकारियों की टीम ने सर्वे करके करीब 40 अवैध निर्माण को चिन्हित किया था। इनको नोटिस जारी किए गए थे। अवैध निर्माण करने वालों ने परिषद के भेजे गए नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बुलडोजर एक्शन जारी, एक दर्जन फार्म हाउस; पक्के मकान और स्विमिंग पूल जमींदोज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।