Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में इफको चौक के पास पलटा ऑटो, बिहार के रहने वाले इंजीनियर की दर्दनाक मौत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    गुरुग्राम के डीएलएफ फेस दो थाना क्षेत्र में इफको चौक के पास ऑटो पलटने से एक इंजीनियर अमरेंद्र कुमार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वह बिहार के सिवान के रहने वाले थे और यहां एक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अनियंत्रित होकर पलटा आटो, इंजीनियर की मौत, दो घायल

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेस दो थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम इफको चौक के पास मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार इंजीनियर की मौत हो गई।

    जबकि दो लोगों को हल्की चोटे आईं। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    मृत युवक की पहचान 29 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में की गई। यह मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे।

    यहां गुरुग्राम के सेक्टर 45 कन्हई गांव में किराये से रहकर बांबे सेविंग कंपनी में डाटा एनालिसिस का काम कर रहे थे।

    बताया जाता है कि मंगलवार शाम कंपनी से ड्यूटी के बाद वह ऑटो से कन्हई गांव की तरफ जा रहे थे। इफको चौक के पास आटो मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया।

    ऑटो में तीन-चार और सवारियां थीं। वहीं एक 55 वर्षीय व्यक्ति ऑटो को चला रहा था। हादसे में चालक व कुछ सवारियों चोटें आई। आसपास के लोग घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए।

    यहां अमरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। परिवार ने बताया कि अमरेंद्र ने बीटेक कर रखा था। वह करीब छह महीने से गुरुग्राम की इस कंपनी में काम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अलमारी के नीचे दबने से 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम; इलाके में पसरा मातम