गुरुग्राम में इफको चौक के पास पलटा ऑटो, बिहार के रहने वाले इंजीनियर की दर्दनाक मौत
गुरुग्राम के डीएलएफ फेस दो थाना क्षेत्र में इफको चौक के पास ऑटो पलटने से एक इंजीनियर अमरेंद्र कुमार की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वह बिहार के सिवान के रहने वाले थे और यहां एक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेस दो थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम इफको चौक के पास मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार इंजीनियर की मौत हो गई।
जबकि दो लोगों को हल्की चोटे आईं। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृत युवक की पहचान 29 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में की गई। यह मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे।
यहां गुरुग्राम के सेक्टर 45 कन्हई गांव में किराये से रहकर बांबे सेविंग कंपनी में डाटा एनालिसिस का काम कर रहे थे।
बताया जाता है कि मंगलवार शाम कंपनी से ड्यूटी के बाद वह ऑटो से कन्हई गांव की तरफ जा रहे थे। इफको चौक के पास आटो मोड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया।
ऑटो में तीन-चार और सवारियां थीं। वहीं एक 55 वर्षीय व्यक्ति ऑटो को चला रहा था। हादसे में चालक व कुछ सवारियों चोटें आई। आसपास के लोग घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए।
यहां अमरेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। परिवार ने बताया कि अमरेंद्र ने बीटेक कर रखा था। वह करीब छह महीने से गुरुग्राम की इस कंपनी में काम कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।