Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurgaon: गांजा तस्करी में भगोड़ा घोषित इनामी गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन से भागा था आरोपी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में 20 हजार रुपये के इनामी भगोड़े समीर को गिरफ्तार किया। वह पहले भी गांजे के साथ दो महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद पकड़ा गया था लेकिन पुलिस हिरासत से भाग गया था। पुलिस के अनुसार वह झारखंड और ओडिशा में छिप रहा था।

    Hero Image
    गांजा तस्करी के मामले में 20 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी करने के मामले में भगौड़ घोषित हो चुके 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को सोमवार रात गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान ओडिशा के गजपति जिले के रहने वाले समीर के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच के अनुसार टीम ने 13 फरवरी 2024 को गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर के पास से दो महिलाओं देवयंती और संध्या को अवैध गांजे के साथ पकड़ा था। उसके पास से साढ़े 24 किलो गांजा मिला था।

    वहीं, पूछताछ में इन्होंने समीर द्वारा गांजा उपलब्ध कराने की जानकारी देने पर पुलिस टीम ने आरोपित को 19 जून 2024 को ओड़िशा से पकड़ा था। आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम जब आरोपी को पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम आ रही थी तो खुरदा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान आरोपित पुलिस टीम को धक्का देकर भाग गया था।

    इस संबंधन में ओडिशा के कटक जीआरपी थाने में केस दर्ज किया गया था। इस पर अदालत ने आरोपित पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

    यह भी पढ़ें- पानीपत रिफाइनरी में जबरन घुसने के मामले में दो और गिरफ्तार, हथियारों बरामद

    इस मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने इसे सोमवार रात दोबारा धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित पुलिस कस्टडी से भागने के बाद झारखंड व ओडिशा में छुपा हुआ था।