Move to Jagran APP

गुरुग्राम में खुद का गला काटकर दी बलि, पूजा पाठ वाली जगह मिला शव; प्लेट में था खून

Gurugram Crime News गुरुग्राम के मानेसर में एक व्यक्ति ने गला काटकर खुद की बलि दे दी। शव कमरे में मूर्तियों के सामने से लहूलुहान स्थिति में मिला। पुलिस को घटनास्थल से एक प्लेट में खून और एक ब्लेड मिला है। व्यक्ति की पहचान रामकृपाल प्रसाद के रूप में हुई है। वह बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला था।

By Satyendra Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:19 PM (IST)
Hero Image
मानेसर में व्यक्ति ने खुद का गला काटकर दी बलि।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले के मानेसर थाना क्षेत्र में नाहरपुर कासन गांव में एक व्यक्ति द्वारा ब्लेड से गला काटकर खुद की बलि देने का मामला सामने आया है। शव रविवार दोपहर कमरे में मूर्तियों के सामने से लहूलुहान स्थिति में बरामद किया गया।

व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय रामकृपाल प्रसाद के रूप में की गई। यह बिहार के मोतिहारी जिले के पीपरा गांव के रहने वाले थे। 

एक साल से था किराए पर

पुलिस के अनुसार, रामकृपाल नाहरपुर कासन गांव में एक साल से किराये पर रहते थे। वह किसी कंपनी में काम करने के साथ पार्ट टाइम नाई का भी काम करते थे। रविवार दोपहर तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने आवाज लगाई। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांक कर देखा तो वह हैरान रह गए।

शव के सामने थीं मूर्तियां

अंदर खून से लथपथ शव पड़ा होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मानेसर थाना पुलिस, फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच में पाया गया कि जहां व्यक्ति का शव पड़ा था, उसके ठीक सामने कई भगवान की मूर्तियां रखी थीं।

पूजा की रखी हुई थी प्लेट

बीच में पूजा की एक प्लेट रखी मिली। इसमें पूजा पाठ किया गया था। प्लेट पर खून भी मिला है। आशंका है कि व्यक्ति ने शनिवार रात ब्लेड से गला काटा। यहां से एक ब्लेड भी पुलिस को मिला है।

आसपास के लोगों ने बताया कि रामकृपाल किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। इनका पूजा पाठ में ज्यादा विश्वास था। वह मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों का भी इस्तेमाल नहीं करते थे।

मानसिक रूप से था बीमार

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि मानसिक रूप से परेशान होने के कारण रामकृपाल ने आत्महत्या की है। थाना पुलिस आत्महत्या समेत अन्य एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है।

नहीं हुई थी शादी

रामकृपाल की शादी नहीं हुई थी। उनके परिवारवालों को घटना की सूचना दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला बुजुर्ग का शव

वहीं, सोहना के जखोपुर गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग छोटे लाल का शव घर के पास टीन शेड से लटकता पाया गया। परिवार वालों ने हत्या कर शव लटकाने का आराेप लगाया है। सोहना शहर पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।