गुरुग्राम में जमकर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, कई अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त
गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में गुरुग्राम के भोंडसी और अलीपुर गांव में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। यहां कृषि भूमि पर बिना अनुमति के कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। तहसीलदार को रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए व जमीन मालिकों और भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा है।
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) ने भोंडसी और अलीपुर गांव में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाए। इन कॉलोनियों को कृषि जमीन पर बिना मंजूरी के भूमाफिया द्वारा जमीन मालिकों के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा था।
विभाग की ओर से तहसीलदार को इन क्षेत्रों में रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा गया है। साथ ही जमीन मालिकों और भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया है।
अलीपुर में तीन अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान में सबसे पहले दस्ते ने अलीपुर का रुख किया। जहां सात एकड़ में तीन अवैध कॉलोनियों का निर्माण कार्य चल रहा था। टीम ने एक निर्माणाधीन मकान, 400 मीटर लंबी चारदीवारी और सड़क निर्माण को ध्वस्त किया। इसके बाद टीम ने भोंडसी के जेल रोड पर 13 एकड़ में चल रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की।
साढ़े सात एकड़ में चल रहा था चार कॉलोनियों का निर्माण
यहां दस निर्माणाधीन मकान, 58 डीपीसी, एक भूमाफिया कार्यालय और सात चारदीवारी को मलबे में मिला दिया गया।टीम ने मारुति कुंज रोड पर भी कार्रवाई की। यहां लगभग साढ़े सात एकड़ में चार अवैध कॉलोनियों का निर्माण कार्य चल रहा था।पांच निर्माणाधीन मकान, 30 डीपीसी और एक टीन शेड को ध्वस्त कर दिया गया। भूमाफियाओं द्वारा प्लाट बेचने के लिए बनाई गई सड़कें भी उखाड़ दी गईं।
पूरी कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह के विरोध की स्थिति से निपटा जा सके। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी अनीश ग्रोवर की देखरेख में हुए इस अभियान में जेई सचिन, एफटी शुभम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।ये भी पढ़ें-Bulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, कई जगहों पर जमकर तोड़फोड़; कार्रवाई से फैली दहशत
अगले 72 घंटे में राजीव चौक और सदर बाजार में गरजेगा बुलडोजर! GMDA अतिक्रमण हटाने के लिए चलाएगी अभियान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।