गुरुग्राम में बिजवासन के पास मालगाड़ी के दो पहिए ट्रैक से उतरे, दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित
गुरुग्राम में बिजवासन रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से दिल्ली-गुड़गांव रेलवे ट्रैक पर करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इस घटना से छह से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्री परेशान रहे। ट्रैक को क्रेन की मदद से क्लियर कराया गया और फिर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली से गुड़गांव की ओर आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बिजवासन रेलवे स्टेशन से आगे ट्रैक से उतर गए। इससे गुड़गांव दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस घटना से छह से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं और यात्री गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, रेवाड़ी समेत अन्य स्टेशनों पर परेशान होते रहे।
बताया जाता है एक मालगाड़ी बुधवार रात आठ बजे दिल्ली से गुड़गांव रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी। बिजवासन से आगे ट्रेन के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने फौरन रेल अधिकारियों को सूचना दी।
इस ट्रैक की ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका
इसके बाद ट्रैक से गुजर रही कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशन पर रोक दिया गया। क्रेन लगाकर पहले मालगाड़ी से उन दो डिब्बों का सामान उतारा गया और फिर ट्रेन को ट्रैक पर चढ़कर उसे आगे के लिए रवाना किया गया।दो घंटे में क्लियर हुआ ट्रैक
करीब दो घंटे बाद ट्रैक को क्लियर कर ट्रेनों को आगे रवाना किया जा सका। इस घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रैक बाधित होने से स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस और दिल्ली रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन डेढ़ से दो घंटे की देरी से गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
रेल अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
वहीं, अनाजमंडी-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य फाटक संख्या 61 पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लाक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसमें गुड़गांव स्टेशन से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहरेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।