गुरुग्राम में हवा में उछली BMW कार, चिंगारी भी निकली; VIDEO कर देगा हैरान
गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार स्पीड ब्रेकर से टकराकर हवा में उछल गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार करीब 10 फीट दूर सड़क पर नीचे आती है। इस स्पीड ब्रेकर से पहले कोई भी निशान नहीं दिया गया है। जेएमडीए ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द ही यहां का दौरा कर इसे सही कराने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ब्रेकर से अनियंत्रित होकर हवा में कार के उछलने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। यह वीडियो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड (Golf Course Road) का बताया जाता है। एक्स पोस्ट के माध्यम से इंटरनेट मीडिया इनफ्लुएंसर बनी पूनिया ने वीडियो साझा कर लोगों का ध्यान आकर्षित कराया है।
साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक कार बहुत तेजी से चली आ रही है और स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) से टकराकर अनियंत्रित होकर हवा में उछल जाती है। यह कार करीब 10 फीट दूर सड़क पर नीचे आती है। इस स्पीड ब्रेकर से पहले कोई भी निशान नहीं दिया गया है।
Ouch!
— Bunny Punia (@BunnyPunia) October 28, 2024
This seems to have happened on a newly made unmarked speed breaker on golf course road in Gurugram!
Got it in one of my groups. Damn!
Can anyone from Gurgaon confirm this pic.twitter.com/EZMmvq7W1f
उठने लगती है चिंगारी
वीडियो में यह भी दिखाता है कि सड़क पर आने के बाद कार से चिंगारी भी उठने लगती है। लोगों ने इस जगह को एचआर 26 ढाबे के सामने सेंट्रल प्लाजा (Central Plaza) के पास का बताया है। इस एक्स पोस्ट का जेएमडीए (JMDA) ने भी संज्ञान लिया है। जीएमडीए का कहना है कि जल्द ही यहां का दौरा कर इसे सही कराया जाएगा।वीडियो वायरल पर लोगों ने के भी आए बयान
वीडियो वायरल होने पर लोग भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वह लोकेशन के बारे में बता रहे हैं। साथ ही कहना है कि यह सर्विस लेन पर बना ब्रेकर हाल ही का है। ब्रेकर को लेकर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
सडक़ों पर घूमने वाले पशुओं को पकड़ने के लिए तेज किया अभियान
नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सड़कों पर खुले घूमने वाले पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। पिछले तीन दिन में लगभग 150 पशु पकड़कर गोशालाओं में भिजवाए गए हैं। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।पशुओं के ऊपर रखी जा रही नजर
नगर निगम गुरुग्राम (Municipal Corporation Gurugram) के आयुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के बताया कि अभियान के तहत निगम टीमों ने गोल्फ कोर्स रोड, एसपीआर, सेक्टर-45, 46, 39, न्यू पालम विहार, चकरपुर, नाथूपुर सहित अन्य क्षेत्रों में घूमने वाले पशुओं के ऊपर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी, जो बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अपने पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ देते हैं।
इसके अलावा पशु पकड़ने वाली टीमों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ भी संबंधित थानो में मुकदमें दर्ज करवाए जाएंगे। लोग ऐसा न करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित व्यक्तियों पर प्रति पशु 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाने का प्रविधान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।