Haryana News: फरीदाबाद का ये शहर अब ट्रैफिक जाम से होगा मुक्त! प्रशासन का मास्टर प्लान तैयार
Traffic Jams in Faridabad दिल्ली से सटे पलवल में रहने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। अब दफ्तर या कहीं और जाते समय उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएंगी। ये लाइटें अलावलपुर चौक बस अड्डा चौक रसूलपुर चौक किठवाड़ी चौक आदि के पास लगाई जाएंगी। सुबह और शाम को मिलता है जाम।
अंकुर अग्निहोत्री, पलवल। पलवल जिले में यातायात को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के लिए प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएंगी। जल्द ही लाल लाइट आपको रुकने व हरी लाइट चलने का संकेत देंगी। प्रशासन ने इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया है।
प्रारंभिक तौर पर ट्रैफिक लाइट अलावलपुर चौक, बस अड्डा चौक, रसूलपुर चौक, किठवाड़ी चौक तथा आगरा चौक पर लगाई जाएंगी। इसके सफल होने के बाद शहर में अन्य प्रमुख मार्गों स्थित चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
यातायात को नियंत्रित करने में पुलिस के छूटते पसीने
उल्लेखनीय है कि अधिक वाहनों से शहर में दुपहिया व अन्य गाड़ियों से भीड़ का आलम बन जाता है। अक्सर जाम जैसे हालात रहते है। यातायात को नियंत्रित करने में यातायात पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं। विशेषकर सुबह और शाम के समय तो वाहनों से जाम की स्थिति बनती है।इसी के चलते जिला उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ ने ने आमजन की समस्या को देखते हुए शहर में यातायात नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की योजना बनाई और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को आपसी तालमेल स्थापित कर प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
'जरूरी जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का होगा काम'
ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने से दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियंत्रित हो सकेगा। इसके बाद ट्रैफिक लाइटें और जरूरी जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम किया जाएगा। सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा की गई।यातायात पुलिस कर्मी को किया जाएगा प्रशिक्षित
इसमें ट्रैफिक सिग्नल लाइटों का जिले में अभाव होने की बात सामने आई। शहर में इसकी मांग प्रमुख रही। वाहनों के लगने वाले जाम को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने ट्रैफिक सिग्नल लाइट को लेकर प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया था, जिसे अब तैयार कर लिया गया है।
यातायात को कंट्रोल करने के लिए किस प्रकार से ट्रैफिक सिग्नल का प्रयोग करने व वाहनों को रोकने, चलाने व दूसरी दिशा में भेजने को लेकर यातायात पुलिस कर्मी को प्रशिक्षित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: रेहड़ी-पटरी वालों के लिए गुड न्यूज, अब कम ब्याज दर पर मिलेगा कर्ज; फटाफट पढ़ें पूरी खबरशहर में यातायात नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इससे यातायात व्यवस्थित और नियंत्रित हो सकेगा। जल्द काम शुरू करवाया जाएगा।
डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, उपायुक्त