पौने तीन करोड़ की आबादी वाले हरियाणा में 1.98 करोड़ लोग गरीब, कांग्रेस-BJP में बढ़ा टकराव; CBI जांच की मांग की
हरियाणा में गरीबी का आलम यह है कि दो साल में 75 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए हैं। विधानसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार राज्य की करीब 70% आबादी गरीब हो गई है। कांग्रेस ने बीपीएल श्रेणी के लोगों की बढ़ती संख्या पर सीबीआई जांच की मांग की है जबकि भाजपा इसे अपनी उपलब्धि मान रही है।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में दो साल के भीतर राज्य में गरीबों की संख्या बढ़ने पर बवाल मचा हुआ है। विधानसभा में पेश आंकड़ों के हिसाब से राज्य में दो साल के भीतर करीब 75 लाख लोग बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीतने वाले लोगों) की श्रेणी में पहुंच चुके हैं।
कांग्रेस के दावों के अनुसार राज्य की करीब 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे पहुंच गई है। ऐसे में प्रति व्यक्ति आय किस तरह से बढ़ रही है।
कांग्रेस ने बीपीएल श्रेणी के लोगों की बढ़ती संख्या पर सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा इसे अपनी उपलब्धि मानकर चल रही है। वह न केवल सीबीआइ जांच को तैयार है, बल्कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को चिन्हित होने के बाद कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर रही है।
बीपीएल श्रेणी के लोगों को मिलते हैं कई तरह के लाभ
बीपीएल श्रेणी के लोगों को सरकार की ओर से कई तरह के लाभ मिलते हैं। प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज, हर माह 40 रुपये में दो लीटर सरसों का तेल और साढ़े 13 रुपये में एक किलो चीनी देने का प्रविधान बीपीएल श्रेणी के लोगों को है।
इसके अलावा, परिवार पहचान पत्र में बीपीएल श्रेणी के लोगों को दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिलता है। दिसंबर 2022 में लगभग 1.24 करोड़ लोग (कुल आबादी का 44 प्रतिशत) को इस श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन पिछले दो वर्षों में उनकी संख्या में लगभग 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई, जिसके आधार पर राज्य के बीपीएल लोगों का आंकड़ा एक करोड़ 98 लाख तक पहुंच चुका है। राज्य की आबादी करीब पौने तीन करोड़ है।
सरकारी योजनाओं का लाभ देने के विरोध में नहीं
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक बीपीएल यानी 14 लाख 29 हजार लाभार्थी दर्ज किये गये हैं, जबकि हिसार जिले में 13 लाख 55 हजार बीपीएल हैं। तीसरे नंबर पर नूंह जिला है, जहां 13 लाख 40 हजार बीपीएल लोग हैं।सबसे कम पंचकूला जिले में 3.65 लाख बीपीएल हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक बीबी बतरा, आफताब अहमद और अशोक अरोड़ा का कहना है कि हम गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इतने गरीब अगर राज्य में बढ़ रहे हैं।
उसके बावजूद प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हो रही है तो यह दोनों एक साथ नहीं हो सकते। कहीं कुछ तो गडबड़ है। इसलिए पूरे मामले की सीबीआइ जांच कराई जानी चाहिये।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।