Move to Jagran APP

पानीपत के लाल का परचम, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक; जर्मनी-अमेरिका के मुक्केबाजों को किया चित

पानीपत के सुमित कुंडू ने अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उन्होंने जर्मनी और अमेरिका के मुक्केबाजों को हराकर यह पदक अपने नाम किया। सुमित की मां रेखा महिला थाना में और पिता मुकेश कुमार सीआईएसफ में इंस्पेक्टर हैं। सुमित ने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 02 Nov 2024 09:51 PM (IST)
Hero Image
पानीपत के लाल का परचम, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक।
जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर की पालीवाल कॉलोनी निवासी सुमित ने अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। उन्होंने जर्मनी, अमेरिका के मुक्केबाजों को हराकर यह पदक अपने नाम किया।

चैंपियनशिप के मुकाबले 25 अक्टूबर से शुरू हुए थे और पांच नवंबर तक अमेरिका में खेले जा रहे हैं। सुमित की मां रेखा महिला थाना में और पिता मुकेश कुमार सीआईएसफ में इंस्पेक्टर हैं। मुकेश कुमार की तैनाती हैदराबाद के एयरपोर्ट पर है। वह भी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी हैं।

माता पिता हैं इंस्पेक्टर

मां रेखा ने बताया कि उन्हें जुडवां बच्चे हुए थे। सुमित खिलाड़ी है और सुमित का जुड़वा भाई अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल दमन में रहकर आर्ट विषय में बीए की पढ़ाई कर रहा है। जब वह कक्षा सात में था तब पानीपत शिवाजी स्टेडियम में जाने लगा था।

शुरूआत से ही उसने बाक्सिंग सीखना शुरू किया था। यहां उसके कोच सुनील थे। अब वह दमन में रहकर ही बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करता है और दमन से ही नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता है।

जर्मनी-अमेरिका के मुक्केबाजों को किया चित

इंस्पेक्टर रेखा ने बताया कि सुमित ने चैंपियनशिप के पहले मुकाबले से जीत की शुरुआत की थी। दूसरा मुकाबला जर्मनी के मुक्केबाज से हुआ था, सुमित एकतरफा जीते। तीसरा मुकाबला अमेरिका के मुक्केबाज के साथ था, वह भी सुमित ने अपने नाम किया।

चौथा मुकाबला इग्लैंड के खिलाड़ी के साथ था। कड़े मुकाबले में 3-2 से सुमित को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांस्य पदक के लिए मुकाबला हुआ, सुमित ने जर्मनी और अमेरिका के मुक्केबाजों को जीत और ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया।

सुमित के नाम ये भी उपलब्धियां

  • मई 2024 में कजाकिस्तान में एशियन यूथ बाक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक। मार्च-2024 में बुडवा मोंटेनेग्रो में वल्र्ड बाक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक।
  • जनवरी-2024 में चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स में कांस्य पदक।
  • जनवरी-2024 में दीव बीच गेम्स में गोल्ड मेडल और बेस्ट बाक्सर।
  • अक्टूबर-2023 में साउथ गुजरात इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल।
  • जनवरी-2023 में मध्य प्रदेश खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक।
  • दिसंबर-2022 में बिहार में जूनियर बाक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक।
  • जुलाई-2021 में सोनीपत में आयोजित जूनियर नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक।
यह भी पढ़ें- Haryana Politics: सैलजा पर कांग्रेस मेहरबान! प्रदेश की कमान सौंपने की तैयारी, रोकने को हुड्डा गुट ने लगा दी पूरी ताकत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।