Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में गाड़ी से मिला एक करोड़ कैश, दिल्ली ब्लास्ट के बाद चल रही थी चेकिंग, बैग में थीं 500-500 की गड्डियां

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 03:18 PM (IST)

    दिल्ली में ब्लास्ट के बाद पुलिस की चेकिंग में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से एक करोड़ रुपये बरामद हुए। गाड़ी में 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के बंडल मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका क्या मकसद था।

    Hero Image

    रोहतक। कार सवारों के पास से पकड़ी गई नकदी। 


    जागरण संवाददाता, रोहतक। दिल्ली में हुई घटना को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिला पुलिस ने अलग - अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही है।

    थाना शिवाजी कॉलोनी प्रभारी राकेश सैनी के नेतृत्व में थाना टीम जलेबी चौक पूल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान झज्जर की तरफ से आ रही गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवा गया।

    कार में सवार चारों युवकों की पहचान की गई। गाड़ी में पीछे बैठे दोनों युवकों के पास मिले एक-एक बैग से 500-500 व 100- 200 के नोट के बंडल मिले जो कुल एक करोड़ रुपये हैं

    अदालत के आदेश पर 1 करोड़ रुपये को रोहतक ट्रेजरी में जमा करवा गया है। इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में युवकों ने खुद को कारोबारी बताया है।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें