Rohtak News: श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में था पोटाश, बाहर से आकर रॉकेट टकराया; धमाके में 8 झुलसे
Rohtak News छठ पूजा के दौरान रोहतक में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें आतिशबाजी से छूटा एक पटाखा रॉकेट श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में जा घुसा। ऑटो में रखा पोटाश और पोटाश गन में विस्फोट हो गया जिससे आठ लोग (8 People Injured) घायल हो गए। सभी घायलों को रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहतक में वीरवार को छठ पूजा पर हादसा हो गया। त्योहार की खुशी में हो रही आतिशबाजी से छूटा एक पटाखा रॉकेट श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में जा घुसा। ऑटो में श्रद्धालु अवैध पर तौर बिक्री हो रहा पोटाश और पोटाश गन लिए थे।
राकेश की चिंगारी से पोटाश में धमाका हो गया। इसमें ऑटो सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी को रोहतक पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है।हादसा शहर के जाट धर्मशाला के पास वीरवार की शाम करीब 3:40 बजे हुआ। ऑटो सवार सभी श्रद्धालु दिल्ली रोड पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बनाए घाट पर पूजा करने के लिए जा रहे थे।
सभी रोहतक के सुखपुरा चौक के पास वीटा प्लांट एरिया के रहे वाले हैं। घायलों में 12 वर्षीय दीपक, निवा 13 वर्षीय, साढ़े पांच साल का कार्तिक,17 वर्ष का रवि, 30 वर्षीय सीता, 18 वर्षीय रोशन,21 वर्षीय सचिन और 17 वर्ष का आशिष शामिल हैं।सभी की हालत खतरे से बाहर है। रोहतक में ही इससे पहले सांपला के पास 29 अक्टूबर को जींद से वाया रोहतक जा रही पैसेंजर रेल में भी पोटाश फटने से आग लग गई थी। इसके बाद मची भगदड़ में कई लोग चोटिल हुए थे।
फतेहाबाद में भी बुजुर्ग की जेब में फटा पोटाश
अनाज मंडी में वीरवार दोपहर को एक बुजुर्ग की जेब में रखा पोटाश पाऊडर फट गया। बुजुर्ग घासी राम(68) का पांव व हाथ भी झुलस गए। पास बैठे एक युवक को भी मामूली चोट आई है।घायल घासी राम राजस्थान के झांसल के रहने वाले हैं। फतेहाबाद में फसल बेचने आए थे। वहीं बाजार से उन्होंने पोटाश पाउडर व पोटाश गन खरीदी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पोटाश से पहले भी हो चुके हादसे एक नवंबर
- एक नवंबर: पलवल में गंधक-पोटाश का मिश्रण करते धमाका होने से युवक घायल हुआ था।
- 3 नवंबर: हिसार के गांव रायपुर में धमाके के साथ पोटाश गन फटने से एक युवक की मौत हो गई थी।
- 31 अक्टूबर: हिसार के शांति नगर निवासी एक युवक के पेंट की जेब में पोटाश बारूद में आग लग गई थी जिससे वह झुलस गया था।
- 31 अक्टूबर: फतेहाबाद के गांव काताखेड़ी में रसोई में रखे पोटाश में ब्लास्ट हो गया था।
- 29 अक्टूबर: रोहतक के सांपला के पास पैसेंजर ट्रेन में गंधक-पोटाश से विस्फोट हुआ था।
- 27 अक्टूबर: रेवाड़ी में पोटाश से पटाखे बनाते समय ब्लास्ट हो गया था। एक युवक घायल हुआ था।