Move to Jagran APP

रोहतक में नवीन जयहिंद के तंबू पर चला बुलडोजर, 500 जवानों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई; 2 साल से चल रहा था विवाद

पिछले दो सालों से चल रहे विवाद के बाद रोहतक के सेक्टर-6 में जयहिंद सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाने के लिए सुबह 5 बजे 500 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। एचएसवीपी का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। जयहिंद का कहना है कि उनके तंबू से कोई अतिक्रमण नहीं था।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 12:48 PM (IST)
Hero Image
रोहतक में नवीन जयहिंद के तंबू पर चला प्रशासन का बुलडोजर (फाइल फोटो)
अरुण शर्मा, रोहतक। सेक्टर-6 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने एक बार फिर से कार्रवाई की है। सेक्टर-6 के बाग में जयहिंद सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिंद के तंबू सहित दूसरे कब्जे हटवाए और कब्जा कार्रवाई की गई।

पूरे प्रकरण में एचएसवीपी ने दावा किया है कि यहां पांच-छह एकड़ जमीन दो पॉकेट में थी, उन सभी पर कब्जे थे और सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंच गया था।

अवैध कब्जे के कारण नहीं दिए जा रहे थे प्लॉट

कोर्ट से एक पिछले वर्ष तो दूसरा मामला इसी वर्ष फरवरी में डिसमिस हो गया। संबंधित जमीन पर प्लॉट काटे जा चुके हैं और प्लॉट मालिकों को कब्जे देने थे। यहां अवैध कब्जे होने के कारण प्लॉट मालिकों को कब्जे नहीं दिए जा सके, इस कारण एचएसवीपी को करोड़ों की ब्याज और किस्त का नुकसान हुआ है।

शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे सेक्टर-6 स्थित बाग में एक बार फिर से एचएसवीपी के अधिकारी पहुंचे। करीब 400-500 की संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। यहां लंबे समय से स्थापित जयहिंद का तंबू व दूसरे कब्जे भी हटवाए। पिछले वर्ष बाग में स्थाई कब्जा था, इसलिए वहां पिछले वर्ष भी कार्रवाई हुई थी।

तभी से जयहिंद तंबू डालकर रह रहे थे और यही आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते थे। जयहिंद ने पूरे प्रकरण में इंटरनेट मीडिया पर सामने आकर अपना पक्ष रखा और कहा कि मैं बेघर हो गया, कोई बात नहीं। मगर मैं जनता की आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा।

संबंधित प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया था। दो अलग-अलग मामले थे और दोनों ही मामले डिसमिस हो गए, जिनका कब्जा था वह केस हार गए। इसलिए कोर्ट के आदेश पर हमें प्लॉट मालिकों को प्लॉट देने थे। इसलिए यह कार्रवाई की गई है।

- मुकुंद तंवर, संपदा अधिकारी, एचएसवीपी

जयहिंद थे बाहर, दोपहर को पहुंचे

जयहिंद ने बताया कि जब पुलिस आई तो उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली। वह बाहर थे, इसलिए सुबह पांच बजे वह मौके पर नहीं थे। दोपहर करीब 12 बजे के बाद वह रोहतक पहुंचे। सरकार को यह भी चेतावनी दी है कि बदले की भावना से मेरे ऊपर कार्रवाई की है, लेकिन भविष्य में किसी भी गरीब पर कार्रवाई नहीं होने दूंगा।

प्रदेश सरकार मुझसे घबराई हुई है, मैं आमजन की आवाज उठाता हूं। मैं तो सरकार से यही मांग करूंगा कि आमजन की शिकायतों का गंभीरता से समाधान कराएं, जिससे लोग मेरे पास न आएं। मेरा तंबू बेशक उखाड़ दिया हो, लेकिन मैं आमजन की आवाज उठाता रहूंगा। जयहिंद का न कोई कब्जा था, केवल तंबू था। तंबू को यदि कब्जा माना जा रहा है तो प्रदेश और रोहतक में नेताओं के इशारे पर कितने कब्जे और अवैध निर्माण हैं वह भी हटने चाहिए।

-नवीन जयहिंद, सुप्रीमो, जयहिंद सेना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।