Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: NCR वालों 40 डिग्री का टॉर्चर झेल लीजिए... 3 दिन के बाद फिर बदलेगा मौसम, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 03:47 PM (IST)

    Weather Update एनसीआर वालों मौसमी उतार चढ़ाव के बीच गर्म हवाओं का ताप झेलने के लिए तैयार हो जाइए। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बुधवार से दोबारा लू चलने का पूर्वानुमान था लेकिन मौसम विभाग ने वह वापस ले लिया है। बुधवार शाम के समय आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं। वहीं 19 अप्रैल के बाद फिर मौसम बदल सकता है।

    Hero Image
    धूप से बचने के लिए सिर ढक कर जाती हुईं युवतियां। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। कुछ दिन की राहत के बाद अब दो दिन एनसीआर वासियों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले सप्ताह हुई वर्षा के बाद तापमान में गिरावट आई थी। मंगलवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।

    कुछ दिन की राहत के बाद अब लोगों को एक बार फिर गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। बुधवार से गर्मी अपने तेवर दिखाएगी और राजस्थान की तरफ से गर्म हवाएं जिले में प्रवेश करेंगी। ऐसे में दो दिनों तक जिलावासियों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा।

    तीन डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

    मौसम में आ रहे परिवर्तन से लोगों को मंगलवार को ही गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है। दिनभर पूर्वी दिशा से कम गति में हवाएं चलती रही।

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दो दिन में तापमान में करीब तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी, साथ ही न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा। ऐसे में लोगों को दिन में गर्मी और रात को गर्मी के साथ उमस का भी सामना करना पड़ेगा।

    क्या बोले मौसम एक्सपर्ट?

    जगदीशपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डॉ. प्रेमदीप ने कहा कि एनसीआर में आगामी दो दिन तक लोगों को राजस्थान की तरफ से आने वाली गर्म हवाओं का सामना करना होगा। इससे अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

    वहीं, 19 अप्रैल से मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं, इस दौरान तेज हवाओं के साथ बादल छा सकते हैं। 20 अप्रैल के बाद हवाओं की गति तेज रहेगी, जिसके बाद तापमान में कमी आने की संभावना है।