बिलासपुर में मनेगा हिमाचल सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न, सीएम का निर्देश- यादगार हो आयोजन, उपलब्धियों पर दें जोर
हिमाचल प्रदेश सरकार अपने दो साल के कार्यकाल को बिलासपुर में धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल बैठक कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। बिलासपुर के कहलूर कांप्लैक्स लुहणू में होने वाले इस समारोह में सरकार की उपलब्धियों और प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, बिलासपुर। प्रदेश सरकार के 11 दिसंबर को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रस्तावित समारोह की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल बैठक आयोजित की। बिलासपुर के कहलूर कांप्लैक्स लुहणू में समारोह होगा।
इसमें समारोह की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला प्रशासन को इस आयोजन के सुचारू और सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभागों के बीच समन्वय के महत्व पर जोर दिया और जिला प्रशासन से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों।
सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश
उन्होंने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए कुशल योजना और क्रियान्वयन की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि यह आयोजन बिलासपुर और प्रदेशवासियों के लिए विशेष हो सके।इस वर्चुअल बैठक में प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया और उन्हें दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यों को लागू करने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि समारोह प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और प्रगति को सही ढंग से प्रदर्शित कर सके।
इसके बाद उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने भी जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की व तैयारियों को लेकर सभी विभागों के निर्देश दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।