Himachal News: पालमपुर नर्सिंग कॉलेज में रोजगार मेला, आर्टेमिस हॉस्पिटल की टीम ने किया चयन
नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर में बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम की भर्ती टीम ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। इस मेले का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करना था। कॉलेज प्रबंधन ने आर्टेमिस अस्पताल का आभार व्यक्त किया।

संवाद सहयोगी, पालमपुर (कांगड़ा)। नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) में बीएससी. नर्सिंग अंतिम वर्ष (8वें सेमेस्टर) के विद्यार्थियों के लिए एक रोज़गार मेला एवं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देश के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थानों में आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम की भर्ती टीम ने कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें व्यावसायिक जीवन की ओर अग्रसर करना था।
कॉलेज प्रबंधन ने आर्टेमिस हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।