Move to Jagran APP

'भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगीं, सुक्खू सरकार की सांसें थमने लगीं', जयराम ठाकुर ने लगाए कई गंभीर आरोप

कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये सरकार अपने मुखिया और उनके मित्रों के कारनामों की वजह से बेनकाब होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा और उन्हें दोष देना बंद करें। कांग्रेस ने झूठी गारंटियां देकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कहीं कामयाबी नहीं मिली।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 09:40 PM (IST)
Hero Image
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप।
जागरण संवाददाता, मंडी। भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगीं तो कांग्रेस सरकार की सांसें भी अब रुकने लगी हैं। बहुत जल्द ये सरकार इनके मुखिया और उनके मित्रों के कारनामों की वजह से ही बेनकाब होगी। ये आरोप पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में लगाते हुए कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन देशभर में इस झूठी सरकार की किरकिरी नहीं हो रही है।

ये सब इनके अपने कारनामों की वजह से हो रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी और मुझे दोष देने से कांग्रेस नेता बाज आएं। इनके नेता कह रहे हैं कि हमने हिमाचल के बारे में महाराष्ट्र और झारखंड में गलत प्रचार किया है लेकिन ये किसी से छिपा है। क्योंकि इनके नेताओं ने कैसी-कैसी झूठी गारंटियां देकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं इन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।

'...नहीं मिल रही सफलता'

मेरी पार्टी ने हरियाणा में भी हमारी ड्यूटी प्रचार के लिए लगाई और फिर महाराष्ट्र और झारखंड के लिए भी भेजा। हमने जो असलियत है वही जनता के सामने रखी जिससे कांग्रेस पार्टी और इनके बड़े नेता बौखला गए हैं। अब कह रहे हैं कि हमने हिमाचल को बदनाम किया, जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी ने झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता हथियाई और ये झूठ का मॉडल अन्य राज्यों में भी सत्ता में आने के लिए आजमाना चाहा, लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिल रही है।

'खास मित्रों को पहुंचा रहे फायदा'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने गलत निर्णयों की वजह से बदनाम हो रही है जिस पर मंथन करने के बजाए इनके नेता भाजपा को कसूरवार ठहरा रहे हैं, जो हास्यास्पद है। हमारा काम आजकल सरकार के हर गलत निर्णय का विरोध करना है। अभी पर्यटन निगम के होटलों को लेकर जो हाईकोर्ट का फैसला आया है उसको लेकर भी सरकार की मंशा में खोट दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि सरकार ने जानबूझकर इस मामले को कमजोर कर कुछ खास मित्रों को फायदा पहुंचाने का खाका तैयार किया है।

'विपक्ष का कर्तव्य निभा रही भाजपा'

इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही है ताकि इन बड़े होटल यूनिट्स को प्राइवेट सेक्टर में चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दो साल के अल्प काल में ही भ्रष्टाचार के इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए हैं कि ये देश में एक ऐसी सरकार है जिसकी लोकप्रियता पहले 6 माह में ही इतनी गिर चुकी थी कि जनता सड़कों पर आने को मजबूर हुई। अब तो रोज़ ऐसे फैसले लिये जा रहे हैं जिससे खुद इनकी फजीहत हो रही है। भाजपा तो ऐसे में सिर्फ विपक्ष के नाते अपना कर्तव्य निभा ही रही है।

यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: हिमाचल में मकान बनाने के लिए मिलेंगे 4 लाख रुपए, महिलाएं फटाफट करा लें इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।