Samosa Controversy: सीएम सुक्खू का चोरी हुआ 'समोसा' जयराम ठाकुर की प्लेट में पहुंचा? चटकारे लेते हुए तस्वीर की शेयर
हिमाचल प्रदेश में समोसे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सीएम सुक्खू को समोसा नहीं मिलने पर सीआईडी जांच शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समोसा पार्टी की तस्वीर शेयर कर तंज कसा है। सुक्खू सरकार यह पता लगाने के लिए जांच शुरू करवाई है कि समोसे किसने खाये हैं।
डिजिटल डेस्क, मंडी। हरियाणा में जलेबी विवाद के बाद अब हिमाचल में समोसा का मामला सामने आया है। इस पर जमकर विवाद होने लगा है। दरअसल सीएम सुक्खू को समोसे नहीं मिलने पर सीआईडी जांच शुरू हो गई है। इस पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है।
समोसे नहीं मिलने से सीएम सुक्खू परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समोसा पार्टी करते नजर आ रहे हैं। कई बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर समोसा खा रहे हैं। इससे लग रहा है कि जयराम ठाकुर की प्लेट में सीएम सुक्खू का चोरी हुआ 'समोसा' पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चटकारे लेते हुए समोसे पार्टी की तस्वीर शेयर की है।
किसने खाये समोसे?
पूर्व सीएम चाय के साथ समोसे का लुत्फ उठा रहे हैं। समोसे की सीआईडी जांच को लेकर उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि समोसे खाने को भी सुक्खू सरकार ने सरकार विरोधी गतिविधि ठहराया है। समोसे किसने खाये इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए।जयराम ठाकुर ने कसा तंज
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहे हैं उनकी जांच नहीं हो रही है। एक महिला पुलिस अधिकारी को जलील किया और उसे मजबूर होकर जाना पड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार समोसे की जांच को महत्व दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं, यह पूरे देश को पता चल गया है। सुक्खू सरकार की प्राथमिकता में हिमाचलियों का हित कहीं नहीं है।
टॉयलेट कर लेकर हुआ था काफी बवाल
इससे पहले हरियाणा चुनाव के बीच मातूराम की जलेबी का मुद्दा काफी छाया रहा। जलेबी पर बयान देने के बाद राहुल गांधी को काफी ट्रोल किया गया था। बंपर जीत के बाद बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को जलेबी गिफ्ट भेजा था।मातूराम की जलेबी काफी ट्रेंड में थी, लेकिन हिमाचल का मामला यह है कि सीएम सुक्खू की प्लेट के समोसे कहीं और चले गए। इससे पहले हिमाचल में टॉयलेट कर को लेकर काफी बवाल हुआ था।
सीएम सुक्खू ने इसको लेकर सीआईडी जांच के आदेश दे दिए। सीआईडी को इस बात की जानकारी जुटानी है कि सीएम सुक्खू के लिए भेजे गए समोसे और केक कर्मचारियों को कैसे परोसे गए? वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना को सरकार विरोधी बताया है।यह भी पढ़ें- Samosa Scandal: कांग्रेस ने कराई CID की जांच तो जयराम ठाकुर ने बीजेपी नेताओं संग की 'समोसा पार्टी', देखें तस्वीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।