काम की खबर: हिमाचल में शिक्षकों को मिलेंगी 30 दिन की छुट्टियां, हड़ताल के 13 दिनों का भी नहीं कटेगा वेतन
Himachal Pradesh News हिमाचल में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने राज्य के 1100 सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2174 व्यावसायिक शिक्षकों (Himachal Teachers Holidays) को बड़ी राहत दी है। अब उन्हें साल में 30 दिन का अवकाश मिलेगा और हड़ताल के 13 दिनों का वेतन भी नहीं कटेगा। इस निर्णय से शिक्षकों में खुशी की लहर है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल के 1100 सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2174 व्यावसायिक शिक्षकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। शिक्षकों को अब साल में 30 दिन का अवकाश मिलेगा।
शिक्षकों ने मांगों को लेकर 13 दिन तक हड़ताल की थी उसका भी वेतन नहीं कटेगा। विशेष अवकाश में इसे शामिल कर वेतन की अदायगी की जाएगी।शिमला स्थित राज्य सचिवालय में बुधवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव शिक्षा राकेश कंवर, समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली व उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा और शिक्षकों के दो प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।
बैठक में शिक्षा के मॉडल पर भी हुई चर्चा
व्यावसायिक शिक्षक कंपनियों को बाहर कर उन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम के अधीन करने की मांग कर रहे थे। बैठक में हरियाणा सहित कुछ अन्य राज्यों के मॉडल पर भी चर्चा की गई।बैठक में इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा की अध्यक्षता में उप समिति गठित की है। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर हिमाचल सरकार इस मामले में आगामी निर्णय लेगी। कमेटी में सह सचिव शिक्षा सहित व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल आकर गोलगप्पे खाना कहीं महंगा न पड़ जाए, जांच में आई चौंका देने वाली रिपोर्ट; कॉफी के शौकीन भी जरूर पढ़ें ये खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।