'इतिहास में इससे शर्मनाक और क्या', हिमाचल भवन की कुर्की पर जेपी नड्डा ने सुक्खू सरकार को सुनाई खरी-खरी
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का नतीजा भुगतना पड़ रहा है। हिमाचल भवन की कुर्की और HPTDC के 18 होटलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। सुक्खू सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य कर्ज में डूब गया है। इसके लिए जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।
जागरण संवाददाता, शिमला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर निशना साधा। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार भ्रष्टाचार, घोटाला और कुव्यवस्था की प्रतीक बन गई है।
कांग्रेस सरकार के घोटाले और काले कारनामे इस हद तक निचले स्तर पर पहुंच गए हैं कि हिमाचल प्रदेश की धरोहरों की भी कुर्की की नौबत आ गई हैदिल्ली के मंडी हाउस स्थित हिमाचल प्रदेश के गौरव हिमाचल भवन की कुर्की का आदेश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को देना पड़ा है क्योंकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सेली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड को बकाये 64 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया।
इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के अंतर्गत आने वाले राज्य के धरोहर 18 होटलों को भी बंद करने का आदेश हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को देना पड़ा है।
'हिमाचल सरकार के घोटालों का ही है साइड इफेक्ट'
जेपी नड्डा ने कहा कि ये हिमाचल की कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन और उनके घोटालों का ही साइड इफेक्ट है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में इससे शर्मनाक वाकया कुछ और नहीं हो सकता।हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सेली हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड के पैसे हाईकोर्ट में जमा कराने थे, लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज सैकड़ों करोड़ रुपए तक बढ़ गया।उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध रखी थी? क्या उन्हें कुछ नजर नहीं आ रहा था?अगर कांग्रेस सरकार ने 2 साल के भीतर इस राशि का एक हिस्सा भी जमा किया होता, तो आज हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति इतनी बदतर नहीं होती और हिमाचल भवन की कुर्की की आदेश न जारी हुए होते।
यह हिमाचल प्रदेश के हर निवासी के लिए अत्यंत दुःख, कष्ट और शर्म की घड़ी है। सुक्खू सरकार के घोटालों की फेहरिस्त इतनी लंबी हो गई है कि वह राज्य की धरोहरों को भी संभालने में नाकाम रही है जिसके कारण चायल होटल और मनाली के ऐतिहासिक होटल सहित 18 होटलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।