हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल: 96 एएसआई बने कार्यकारी सब इंस्पेक्टर, 68 हेड कांस्टेबल बने ASI; 28 पुलिसकर्मियों का तबादला
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 96 एएसआई को कार्यकारी सब इंस्पेक्टर और 68 हेड कांस्टेबल को कार्यकारी एएसआई बनाया गया है। पदोन्नति के साथ ही इन सभी को नए स्थानों पर तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। इस खबर में जानें कि किसे कहां तैनाती मिली है। साथ ही 28 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हो गया।
राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य पुलिस विभाग में 96 एएसआइ को कार्यकारी सब इंस्पेक्टर व 68 हेड कांस्टेबल को कार्यकारी एएसआइ बनाया है। पदोन्नति के साथ इन्हें नए स्थानों पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। एएसआइ से सब इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए राकेश कुमार को मंडी में तैनाती दी है।
पुष्पेंद्र, मेघराज व मनोज को चंबा, जसवंत व कुलबिंद्र को चतुर्थ आइआरबी, विनोद कुमार, रमन कुमार, नरेंद्र, देसराज, अनिल कुमार व नरेश कुमार को बद्दी, रघुजीत व रवि गुलेरिया को देहरा, रामनाथ व अमित राजटा को सिरमौर, रत्न लाल को पांचवीं आइआरबी में तैनाती दी है।
चंद्रमोहन व मोती लाल को सोलन में तैनाती
रामलाल, अनिल कुमार, स्वरुप सिंह, बुद्धि राम, सुशील कुमार, पवन कुमार, प्रधान सिंह, नरेश कुमार, पूर्ण चंद, विपिन कुमार, रमेश चंद, कृष्ण दत्त, संजीव कुमार व हरि राम को प्रथम आइआरबी, रमेश कुमार को सिरमौर, हरि सिंह, हमीद मोहम्मद व हुकम चंद को कांगड़ा, नरेश शर्मा को तृतीय आइआरबी, राकेश कुमार, जोगिंद्र कुमार वर्मा, भूप सिंह व देसराज को द्वितीय आइआरबी, चंद्रमोहन व मोती लाल को सोलन में तैनाती दी है।हेत राम, सुरेश कुमार व बी राम को कुल्लू, जयकृष्ण को मंडी, संजीव कुमार, कर्म सिंह व विजय कुमार को बिलासपुर, जोगिंद्र लाल, सरताज, राकेश पाल सिंह, शिव देव, संजीव कुमार, माम राज, रमेश व हरबंस को सीआइडी में तैनाती दी है।
इन अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
जगदीश चंद, निक्का राम व सुरेश कुमार को शिमला, निक्का राम व सुरेंद्र कुमार को टीटीआर, अश्वनी कुमार व संजय कुमार को स्टेट विजिलेंस, गिरधारी लाल व चौधरी राम को तृतीय आइआरबी, नागेंद्र सिंह, देवराज, रामकृष्ण, आलमगीर व अनिल कुमार को मंडी में तैनाती दी।प्रवीण कुमार व देवराज को किन्नौर, पवन कुमार, अंबी लाल, संजीव कुमार व रमेश कुमार को शिमला, कमलेश कुमार व आशा राम को पीटीसी डरोह, राजिंद्र कुमार व इंद्रजीत को नूरपुर, राजेश कुमार व वीरेंद्र सिंह को छठी आइआरबी, नरेंद्र सिंह को ऊना व हरजीत को पांचवीं आइआरबी में तैनाती दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।