Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Update Online: आम जनता को मिली राहत, अब 14 जून तक फ्री में होगा आधार अपडेट

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 08:08 AM (IST)

    Aadhar Update Online आधार कार्ड को अपडेट करवाना बहुत जरुरी है। अब सरकार ने आम जनता को थोड़ी मोहलत दी है। अब 14 जून तक आप अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकते हैं। अब ऑनलाइन आप घर बैठे आधार अपडेट करा सकते हैं।

    Hero Image
    आम जनता को मिली राहत, अब 14 जून तक फ्री में होगा आधार अपडेट

    ऊना, जागरण संवाददाता। आधार कार्ड आज के मौजूदा समय में हमारी पहचान का प्रमुख जरिया बन गया है। आधार कार्ड के बिना किसी भी दस्तावेज का काम पूरा नहीं किया जा सकता है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर खाता खुलवाना हो, नया सिम लेना हो या फिर किसी होटल में चेक इन करना हो, आधार कार्ड इन सभी कामों के लिए अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड अप टू डेट रखना बहुत जरुरी है। वैसे आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कुछ पैसे लगते हैं। ये काम करने के लिए 25-50 रुपये का शुल्क लिया जाता है, लेकिन अभी ये काम फ्री में किया जा सकता है। आप आधार कार्ड निशुल्क अपडेट करा सकते हैं, लेकिन एक निर्धारित समय सीमा तक।

    14 जून तक फ्री में अपडेट करवाएं आधार

    आधार कार्ड में पहचान व पते को 14 जून 2023 तक निशुल्क ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने पिछले 8-10 वर्षों में अपने आधार को अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपनी पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य होगा।

    सेवा केंद्र पर देने पड़ेंगे पैसे

    इसके अतिरिक्त आधार सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क लगेगा। आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ऐप के माध्यम से उठाया जा सकता है तथा अनिवार्य दस्तावेजों की सूची भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

    ऑनलाइन आधार अपडेट करने की अपील

    उपायुक्त राघव शर्मा ने लोगों से आह्वान किया है कि वह अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट करें। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करना भी सुनिश्चित करें।

    बता दें कि आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करना आसान है। आज के मौजूदा समय  में लगभग सभी व्यक्तियों के पास इंटरनेट और मोबाइल फोन है। मोबाइल फोन के साथ-साथ लैपटॉप भी है। आपको सरकार द्वारा बताई गई अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आधार को अपडेट करना है।