Hockey India League Auction: भारतीय डिफेंडर उदिता दुहान बनीं सबसे महंगी भारतीय हॉकी खिलाड़ी
हॉकी इंडिया लीग का ऑक्शन दिल्ली में हो रहा था। ऑक्शन के तीसरे दिन विमंस टीम के लिए नीलामी हुई। इस दौरान भारतीय डिफेंडर उदिता दुहान पर पैसों की बारिश हुई। वह हॉकी इंडिया महिला लीग के पहले चरण के लिये सबसे महंगी बिकीं। बंगाल टाइगर्स ने मंगलवार को नीलामी में उन्हें 2 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा नीदरलैंड्स की ड्रैग फ्लिकर यिब्बी यानसेन सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं।
भारतीय कप्तान को मिले 20 लाख
CATCH THE ACTION!
Watch the Women's Auction LIVE on our official YouTube channel!
Link: https://t.co/lDtDlTWo2Q
Broadcast starts at 9:30 AM sharp!
Tune in for real-time updates and exclusive insights!
#HILPlayerAuction #HILWomensAuction pic.twitter.com/TQxS85nT10
— Hockey India League (@HockeyIndiaLeag) October 15, 2024
बंगाल टाइगर्स से जुड़ी वंदना कटारिया
मैंने कई वर्षों किया महिला एचआइएल का इंतजार : रानी
पूर्व भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ी के रूप में महिला एचआइएल का कई सालों तक इंतजार किया, लेकिन अब वह कोच की अपनी नई भूमिका में भी काफी खुश हैं। पहले संस्करण में रानी सूरमा हॉकी क्लब की मेंटोर और कोच की भूमिका में दिखेंगी। उन्होंने कहा, मैंने इस महिला लीग का सालों इंतजार किया और जब यह शुरू हो रही तो कोचिंग दल का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है।महिला हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन की टॉप पांच सबसे महंगी खिलाड़ी
- उदिता दुहन - 32 लाख रुपये (बंगाल टाइगर्स)
- यिब्बी जानसन- 29 लाख रुपये (ओडिशा वारियर्स)
- लालरेम्सियामी - 25 लाख रुपये (बंगाल टाइगर्स)
- सुनेलिता टोप्पो - 24 लाख रुपये (दिल्ली एसजी पाइपर्स)
- संगीता कुमारी - 22 लाख रुपये (दिल्ली एसजी पाइपर्स)
What an incredible day of action and excitement at the HIL Women's Auction! Teams went all out, securing top talent to elevate their squads. From thrilling bids to last-minute surprises, the auction showcased the best of women’s hockey.@TheHockeyIndia
#HILWomensPlayerAuction pic.twitter.com/ju8oyupVvZ
— Hockey India League (@HockeyIndiaLeag) October 15, 2024
दिल्ली एसजी पाइपर्स टीम (महिला टीम)
- गोलकीपर: बिचू देवी खारीबाम (16 लाख रुपये), एलोडी पिकार्ड (10 लाख रुपये), बंसारी सोलंकी (3 लाख रुपये)
- डिफेंडर: एम्मा पुवरेज (10 लाख रुपये), ज्योति सिंह (2 लाख रुपये), स्टेफनी डी ग्रोफ (5 लाख रुपये), गिजेल ऐनी एंस्ले (5 लाख रुपये), मिरी मैरोनी (2 लाख रुपये), एलिजाबेथ एन नील (2 लाख रुपये)
- मिडफील्डर: मनीषा चौहान (12.5 लाख रुपये), ज़ान गेर्डियन डी वार्ड (10 लाख रुपये), खैदेम शिलेमा चानू (2.5 लाख रुपये), मनीषा (3.7 लाख रुपये), मनश्री शेडगे (2 लाख रुपये)
- फॉरवर्ड: सुनेलिता टोप्पो (24 लाख रुपये), संगीता कुमारी (22 लाख रुपये), नवनीत कौर (19 लाख रुपये), दीपिका (20 लाख रुपये), मुमताज खान (10 लाख रुपये), इशिका (5.4 लाख रुपये), गीता यादव (2 लाख रुपये), चार्लोट वॉटसन (2 लाख रुपये), प्रीति दुबे (6.7 लाख रुपये), हिमांशी शरद गावंडे (2.1 लाख रुपये)