Move to Jagran APP

Hockey India League Auction: भारतीय डिफेंडर उदिता दुहान बनीं सबसे महंगी भारतीय हॉकी खिलाड़ी

हॉकी इंडिया लीग का ऑक्‍शन दिल्‍ली में हो रहा था। ऑक्‍शन के तीसरे दिन विमंस टीम के लिए नीलामी हुई। इस दौरान भारतीय डिफेंडर उदिता दुहान पर पैसों की बारिश हुई। वह हॉकी इंडिया महिला लीग के पहले चरण के लिये सबसे महंगी बिकीं। बंगाल टाइगर्स ने मंगलवार को नीलामी में उन्‍हें 2 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा नीदरलैंड्स की ड्रैग फ्लिकर यिब्बी यानसेन सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 15 Oct 2024 10:56 PM (IST)
Hero Image
हॉकी इंडिया लीग का ऑक्‍शन हुआ समाप्‍त। इमेज- HIL
 पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय डिफेंडर उदिता दुहान हॉकी इंडिया महिला लीग के पहले चरण के लिये सबसे महंगी बिकी जिन्हें बंगाल टाइगर्स ने मंगलवार को नीलामी में 32 लाख रुपये में खरीदा। नीदरलैंड्स की ड्रैग फ्लिकर यिब्बी यानसेन (29 लाख रुपये) सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं।

भारतीय कप्तान को मिले 20 लाख

भारत की लालरेम्सियामी (25 लाख), सुनेलिटा टोप्पो (24 लाख), संगीता कुमारी (22 लाख रुपये) पर भी अच्छी बोलियां लगी। भारतीय कप्तान सलीमा टेटे और पूर्व कप्तान सविता पूनिया के साथ दीपिका को 20-20 लाख रुपये में खरीदा गया।

विदेशी खिलाड़ियों में बेल्जियम की चार्लोट एंजेलबर्ट (सूरमा हॉकी क्लब, 16 लाख) , जर्मनी की चार्लोट स्टापेनहो‌र्स्ट (सूरमा हॉकी क्लब, 16 लाख) और आस्ट्रेलिया की जेसलिन बार्टरम (ओडिशा वारियर्स, 15 लाख ) अच्छे दाम पर खरीदी गई।

बंगाल टाइगर्स से जुड़ी वंदना कटारिया

अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया को बंगाल टाइगर्स ने 10.5 लाख रुपये में खरीदा। भारतीय कप्तान सलीमा टेटे (20 लाख), इशिका चौधरी (16 लाख) और नेहा गोयल (10 लाख) को ओडिशा वारियर्स ने खरीदा। दिल्ली एसजी पाइपर्स ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवनीत कौर ( 19 लाख), युवा गोलकीपर बिछू देवी खारीबम (16 लाख ) और दीपिका (20 लाख ) को खरीदा।

मैंने कई वर्षों किया महिला एचआइएल का इंतजार : रानी

पूर्व भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ी के रूप में महिला एचआइएल का कई सालों तक इंतजार किया, लेकिन अब वह कोच की अपनी नई भूमिका में भी काफी खुश हैं। पहले संस्करण में रानी सूरमा हॉकी क्लब की मेंटोर और कोच की भूमिका में दिखेंगी। उन्होंने कहा, मैंने इस महिला लीग का सालों इंतजार किया और जब यह शुरू हो रही तो कोचिंग दल का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लग रहा है।

महिला हॉकी इंडिया लीग ऑक्‍शन की टॉप पांच सबसे महंगी खिलाड़ी

  • उदिता दुहन - 32 लाख रुपये (बंगाल टाइगर्स)
  • यिब्बी जानसन- 29 लाख रुपये (ओडिशा वारियर्स)
  • लालरेम्सियामी - 25 लाख रुपये (बंगाल टाइगर्स)
  • सुनेलिता टोप्पो - 24 लाख रुपये (दिल्ली एसजी पाइपर्स)
  • संगीता कुमारी - 22 लाख रुपये (दिल्ली एसजी पाइपर्स)
ये भी पढ़ें: 7 साल के बाद नए अवतार में लौटेगी हॉकी इंडिया लीग, दो शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले, जानें प्रमुख बातें

दिल्ली एसजी पाइपर्स टीम (महिला टीम)

  • गोलकीपर: बिचू देवी खारीबाम (16 लाख रुपये), एलोडी पिकार्ड (10 लाख रुपये), बंसारी सोलंकी (3 लाख रुपये)
  • डिफेंडर: एम्मा पुवरेज (10 लाख रुपये), ज्योति सिंह (2 लाख रुपये), स्टेफनी डी ग्रोफ (5 लाख रुपये), गिजेल ऐनी एंस्ले (5 लाख रुपये), मिरी मैरोनी (2 लाख रुपये), एलिजाबेथ एन नील (2 लाख रुपये)
  • मिडफील्डर: मनीषा चौहान (12.5 लाख रुपये), ज़ान गेर्डियन डी वार्ड (10 लाख रुपये), खैदेम शिलेमा चानू (2.5 लाख रुपये), मनीषा (3.7 लाख रुपये), मनश्री शेडगे (2 लाख रुपये)
  • फॉरवर्ड: सुनेलिता टोप्पो (24 लाख रुपये), संगीता कुमारी (22 लाख रुपये), नवनीत कौर (19 लाख रुपये), दीपिका (20 लाख रुपये), मुमताज खान (10 लाख रुपये), इशिका (5.4 लाख रुपये), गीता यादव (2 लाख रुपये), चार्लोट वॉटसन (2 लाख रुपये), प्रीति दुबे (6.7 लाख रुपये), हिमांशी शरद गावंडे (2.1 लाख रुपये)
ये भी पढ़ें: Hockey India League Auction: पहले दिन 'सरपंच साहब' पर लगी सबसे ज्‍यादा बोली, सूरमा हॉकी क्लब ने खरीदा