Move to Jagran APP

अपहरण किया और बेरहमी से मार डाला, सुरक्षा गार्ड्स की हत्या के बाद सातवें आसमान पर जम्मू-कश्मीर की जनता का आक्रोश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों द्वारा दो ग्राम रक्षा गार्डों की हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए और स्थानीय लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को खत्म करने की मांग की। द्राबशाला और कुंतवाड़ा में सैकड़ों लोग एकत्र हुए। उन्होंने टायर जलाए और सड़कें भी जाम कीं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 01:35 PM (IST)
Hero Image
Jamu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में विरोध करते लोग (सोशल मीडिया)
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के विभिन्न इलाकों में लोग आतंकवादियों द्वारा दो ग्राम रक्षा गार्डों (VDS) की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को तत्काल खत्म करने की मांग की।

जिले के द्राबशाला इलाके में सैकड़ों लोग एकत्र हुए, टायर जलाए और सड़कें जाम कीं। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए और भारत माता की जय के नारे लगाए। आज सुबह कुंतवाड़ा और अन्य इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं, जिसमें 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए गए और सड़क पर धरना दिया गया।

अपहरण के बाद की थी हत्या

द्राबशाला निवासी कुलदीप सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना इस इलाके में लंबे समय से नहीं हुई है। पीड़ित अपने मवेशी चरा रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।

लोग आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवादियों के तत्काल सफाए की मांग की। उन्होंने कहा कि हम इस कृत्य में शामिल आतंकवादियों को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की मांग करते हैं।

किश्तवाड़ बंद करने का आह्वान

सुरक्षाबलों को पूरे पहाड़ों की सफाई करनी चाहिए, ताकि लोग इन इलाकों में मवेशी चराने में सुरक्षित महसूस करें। निवासियों ने जिले में बंद भी रखा।

सनातन धर्म सभा ने शुक्रवार को हत्याओं के विरोध में किश्तवाड़ में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। इसमें कहा गया है कि किश्तवाड़ की आम जनता से अनुरोध है कि वे बंद के आह्वान का पूरा समर्थन करें और अपने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और दुकानें बंद रखें।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर

विधायक शगुन परिहार ने जताया दुख

किश्तवाड़ विधायक शुगन परिहार ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि मैं किश्तवाड़ जिले के कुंतवाड़ा के वन क्षेत्र में आतंकवाद के एक जघन्य कृत्य में हमारे वीडीजी भाइयों, नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की भयानक हत्याओं से बहुत दुखी हूं। मैं इन बहादुर शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं

उन्होंने कहा कि किसी को इस तरह खोने का दुख और दर्द कुछ ऐसा है जिसे मैं गहराई से महसूस करती हूं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुरुवार को किश्तवाड़ जिले के ऊंचे इलाकों में दो ग्राम रक्षा रक्षकों का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी।

सीएम उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने की निंदा

इस क्रूर हत्या के बाद घने जंगल क्षेत्र में पुलिस और सेना द्वारा बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी निंदा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने की है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की शाखा कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है और पीड़ितों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई लाशों की तस्वीरें भी साझा की हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 2 सुरक्षा गार्ड की अपहरण के बाद हत्या, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।