Move to Jagran APP

ठंडी हवाएं, बारिश की फुहारें.... वैष्णो देवी धाम पर सर्दी से ठिठुरे श्रद्धालु, दर्शन की चाह ने नहीं डिगने दिए कदम

मां वैष्णो देवी की यात्रा ठंडी हवाओं के बीच भी जारी है। श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा बैटरी कार सेवा रोपवे केवल कार सेवा घोड़ा पिट्ठू और पालकी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। 15 नवंबर को 31000 और 16 नवंबर को शाम 4 बजे तक 22000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। नवंबर महीने में अब तक 430000 से अधिक श्रद्धालु माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं।

By Rakesh Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 16 Nov 2024 05:50 PM (IST)
Hero Image
श्री माता वैष्णो देवी भवन का एक अलौकिक दृश्य (श्राइन बोर्ड वेबसाइट)
संवाद सहयोगी, कटड़ा। शनिवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लगातार ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे पर बीच बीच-बीच में धूप भी खीली। वहीं दोपहर को श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान कुछ देर के लिए बारिश की हल्की फुहारों का सामना करना पड़ा। वाबजूद इसके श्रद्धालु लगातार मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना होते रहे।

रोपवे केवल, बैटरी कार और हेलिकॉप्टर सेवाएं जारी

हालांकि, बदले मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाए लगातार उपलब्ध रही जिनमे हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा के साथ ही घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि प्रमुख हैं।

फोटो कैप्शन: मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान पारंपरिक मार्ग से भवन की ओर बढ़ते श्रद्धालु। फोटो जागरण।

इन सभी सेवाओं का लाभ उठाते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए। वर्तमान में शुरू हो चुके सर्दी के मौसम को लेकर श्रद्धालु हल्के गर्म कपड़े पहन कर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।

मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के उपरांत श्रद्धालु निरंतर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में हाजिरी लगा रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं| फिलहाल बिना किसी परेशानी के मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें- Snowfall in Kashmir: बर्फ से सफेद होने लगीं सड़कें और पहाड़, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में फिर हिमपात; कई रास्ते बंद

आज के लिए 22 हजार लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

बीते 15 नवंबर को 31000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 16 नवंबर यानी कि शनिवार शाम 4:00 बजे तक करीब 22000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

वही जारी नवंबर माह में अब तक करीब 430000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।

कश्मीर में बर्फबारी

वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होना शुरू हो गई है।  पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गत सोमवार को मौसम ने करवट ली थी और अफ्रवट, गुरेज, तुलै, सोनमर्ग, मुगल रोड समेत अधिकांश उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई थी।

इन इलाकों में 2.5 इंच ताजा बर्फ जमा होने के चलते बांदीपोरा-गुरेज तथा एतिहासक मुगल रोड पर फिसलन के कारण यातायात बंद किया गया था।

यह भी पढ़ें- कश्मीर घूमने आ रहे हैं तो संभलें! बर्फबारी और बारिश से घाटी में बढ़ी ठिठुरन, हिमपात से मुगल रोड भी बंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।