Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में 2 सुरक्षा गार्ड की अपहरण के बाद हत्या, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या कर दी। नजीर अहमद और कुलदीप कुमार नाम के इन गार्ड्स को आतंकियों ने अगवा कर लिया और बाद में उनकी हत्या कर दी। जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस और सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 07 Nov 2024 10:42 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या कर दी
पीटीआई जम्मू। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (VDG) की हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों द्वारा अपहरण और हत्या किए जाने की आशंका के बीच गुरुवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) लापता हो गए।

पुलिस और सेना ने घने जंगल वाले इलाके में बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। अधिकारियों ने कहा कि ओहली-कुंटवाड़ा के निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार आज सुबह अधवारी इलाके के मुंजला धार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

अपहरण के बाद हत्या

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा उनका अपहरण और हत्या किए जाने की खबरों के बीच पुलिस दल उन्हें खोजने के लिए निकल पड़े। कुमार के भाई पृथ्वी ने पीटीआई को बताया कि हमें सूचना मिली है कि मेरे भाई को अहमद के साथ आतंकवादियों ने अगवा कर लिया और मार डाला। वे वीडीजी थे और हमेशा की तरह मवेशी चराने गए थे।

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अभी तक मृतकों के शव बरामद नहीं हुए हैं। पृथ्वी ने कहा कि उनके पिता अमर चंद की एक सप्ताह पहले मृत्यु हो गई थी और उनके भाई के बारे में रिपोर्ट परिवार के लिए एक और बड़ा सदमा है।

यह भी पढ़ें- सदन से सड़क तक... Article 370 बहाली के प्रस्ताव के विरोध में उठी जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

जैश-ए-मोहम्मद ने किया हत्या का दावा

इस बीच, पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन की शाखा कश्मीर टाइगर्स ने दावा किया है कि उन्होंने वीडीजी को मार डाला है। उन्होंने मृतकों के शवों की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

उधर, जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उप-राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के दो ग्राम रक्षा रक्षकों नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की वन क्षेत्र में की गई नृशंस हत्या की निंदा की है।

उन्होंने कहा है कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति स्थापित करने में एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दिन में तीसरा एनकाउंटर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।