जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शादी से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत; दो घायल
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बाणी-भंदर रोड पर एक दुखद हादसा हुआ। बारात से लौट रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दूल्हे समेत तीन लोगों की मौके पर ही ...और पढ़ें

घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करती हुई पुलिस (सोशल मीडिया फोटो)
डिजिटल डेस्क, कठुआ। जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के कठुआ में एक हादास हो गया। यहां बाणी की भंदर रोड पर बरात से आ रही एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, यह हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।
एसएचओ, इंस्पेक्टर सुरिंदर रैना ने जानकारी की पुष्टि करते हुए कहा कि कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना वाली जगह पर एक ऑल्टो कार खाई में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने कहा,
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मौके से बचाकर प्राथमिक उपचार के लिए बानी लाया गया। इसके बाद में, उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें विशेष देखभाल के लिए कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) रेफर कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।