Move to Jagran APP

कश्मीर में आतंकरोधी अभियान जारी, बारामुला में आतंकी ठिकाना नष्ट; हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कुंजर बारामुला में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया। ठिकाने से एसाल्ट राइफल के कारतूस ग्रेनेड राशन कंबल और अन्य सामान बरामद हुआ। सुरक्षाबलों को आशंका है कि ठिकाने का इस्तेमाल करने वाले आतंकी आसपास ही छिपे हो सकते हैं। तलाशी अभियान जारी है। आतंकी की तलाश जारी है। सेना के जवान मौके पर तैनात हैं।

By naveen sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
बारामुला में आतंकी ठिकाना नष्ट। फाइल फोटो।
जागरण संवाद, बारामुला। सुरक्षाबलों ने कश्मीर अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को कुंजर, बारामुला में आतंकियेां के एक ठिकाने को नष्ट कर दिया। आतंकी ठिकाने को नष्ट करने से पहले सुरक्षाबलों ने वहां से एसाल्ट राइफल के कारतूस, एक ग्रेनेड व अन्य विस्फोटक सामग्री के अलावा राशन, कंबल और अन्य साजो सामान भी जब्त किया।

पुलिस प्रवक्ता ने कुंजर में आतंकी ठिकाना नष्ट किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलाें काे मालवा, कुंजर गांव के साथ सटे जंगल में एक आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर बारामुला और जिला बडगाम पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने सेना की 62 आरआर के जवानों के साथ मिलकर इस ठिकाने का पता लगाने और वहां छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।

ग्रेनेड, कारतूस बरामद

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान जंगल मे बने आतंकी ठिकाने का पता लगाया। यह ठिकाना जंगल में पेड़ों के बीच जमीन खोदकर बनाया गया था। जवानों ने आतंकी ठिकाने की तलााशी ली और वहां से एसाल्ट राइफल के 20 कारतूस, एक ग्रेनेड, खाने पीने का सामान, बिस्तर कंबल और अन्य साजो सामान बरामद किया। बाद में जवानों ने आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया।

संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस ठिकाने को नष्ट किया गया है, उसका इस्तेमाल करने वाले आतकियों के वहीं कहीं आस पास छिपे होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान को जारी रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी जा रहे हैं तो संभलें! न मिलेंगी पालकी और न घोड़े-पिट्टू, रोपवे परियोजना के विरोध में हड़ताल जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।