Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JK Election 2024: लोकसभा चुनाव से पांच प्रतिशत अधिक मतदान, 6 जिलों में 57.03% वोटिंग, श्रीनगर में पड़े सबसे कम वोट

Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद वोटिंग हो रही है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। काफी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं। रियासी में सबसे अधिक मतदान हुआ है। छह जिले में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव में वहां 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ था और विधानसभा चुनाव में 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 26 Sep 2024 08:24 AM (IST)
Hero Image
JK Election 2024: लोकसभा चुनाव से पांच प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जारी लोकतंत्र के महोत्सव में बुधवार को एलओसी के साथ सटे राजौरी-पुंछ से लेकर जोजिला की तलहट्टी में स्थित कंगन तक मतदाताओं ने भयमुक्त वातावरण में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ बदलाव के लिए मतदान किया। कुछ एक जगहों पर पोलिंग एजेंटों के बीच हुई हल्की नोंक-झोंक और धक्का-मुक्की की कुछ घटनाओं को नजरंदाज कर दिया जाए तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

लगभग 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ और किसी भी जगह दोबारा मतदान की जरूरत नहीं है। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजरतबल, रियासी और राजौरी में कुछ मतदान केंद्रों में रात सात बजे तक भी मतदाताओं की कतार लगी रहीं। यह सभी मतदाता शाम छह बजे मतदान की समय सीमा समाप्त होने से पहले मतदान केंद्र में पहुंच चुके थे।

निर्वाचन केंद्रों का बदल चुका स्वरूप

इसी वर्ष लोकसभा चुनाव में हुए मतदान से तुलना की जाए तो आज इन विधानसभा क्षेत्रों में चार प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि परिसीमन के बाद सभी निर्वाचन केंद्रों का स्वरूप बदल चुका है। इसलिए वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान के साथ मौजूदा मतदान की तुलना नहीं की जा सकती।

लोकसभा चुनाव में हुआ था 52.17 प्रतिशत मतदान

अलबत्ता, लोकसभा चुनाव 2024 में हुए मतदान के आधार पर अगर आज के मतदान की तुलना की जाए तो आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई है, लोकसभा चुनाव में वहां 52.17 प्रतिशत मतदान हुआ था और आज 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो चार प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आज एक भी मतदान केंद्र ऐसा नहीं है, जहां दहाई की संख्या से कम मतदान हुआ हो या एक भी वोट नहीं पड़ा हो। अभी मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा तय नहीं किया जा सकता, क्योंकि डाक मत और विस्थापित कश्मीरी हिंदु मतदाताओं के वोटों का आंकड़ा प्राप्त किया जाना है। वीरवार की दोपहर बाद ही अंतिम आंकड़ा तय होगा।

किस जिले में कितना मतदान

कश्मीर संभाग

  • जिला प्रतिशत
  • बड़गाम 62.98
  • गांदरबल 62.51
  • श्रीनगर 29.81

जम्मू संभाग

  • जिलाप्रतिशत
  • रियासी 74.70
  • पुंछ 73.80
  • राजौरी 70.95

श्रीनगर में सुबह कम, शाम को हुई भीड़

दूसरे चरण का मतदान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह चुनाव बहिष्कार की राजधानी के नाम से कुख्यात रहे जिला श्रीनगर के अलावा प्रदेश में आतंकी हिंसा का नया गढ़ बने राजौरी, पुंछ और रियासी जिले में हो रहा था। सभी की नजरें इस पर टिकी हुई थीं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, प्रदेश भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद करा और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी समेत 239 उम्मीदवारों का भविष्य इसी मतदान पर निर्भर है। सुबह सात बजे जब मतदान शुरू हुआ तो राजौरी-पुंछ और रियासी के अलावा जिला गांदरबल में तो मतदाताओं की कतार नजर आने लगी, लेकिन श्रीनगर के भीतरी इलाकों में मतदान केंद्रों में भीड़ नहीं थी।

दोपहर तक इक्का-दुक्का मतदाता मतदान केंद्रों में आते रहे, लेकिन शाम चार बजे के बाद मतदान केंद्रों मतदाताओं की भीड़ बढ़ गई। सबसे ज्यादा रियासी जिले में 74.70 प्रतिशत और श्रीनगर में सबसे कम 29.81 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से सबसे अधिक 79.95 प्रतिशत मतदान श्री माता वैष्णो देवी और सबसे कम हब्बाकदल सीट पर 18.39 प्रतिशत हुआ।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में 56.79 फीसदी हुआ मतदान, दुनिया ने देखा लोकतंत्र का जश्न

लोगों के बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पर बधाई

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जिलों में हुए मतदान में मतदाताओं के बड़ी संख्या में भाग लेने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि मतदान में यह भागीदारी लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर की जनता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इसके लिए जम्मू-कश्मीर का प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक मतदाता बधाई का पात्र है। उपराज्यपाल ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मैं रियासी, पुंछ, राजौरी, गांदरबल, बड़गाम और श्रीनगर के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलने के लिए बधाई देना चाहता हूं।

विधानसभा में कहां कितना मतदान

कश्मीर संभाग

विधानसभा प्रतिशत

  1. गांदरबल 86.97
  2. कंगन 71.89
  3. खानसाहब 71.66
  4. बीरवाह 63.31
  5. चाडूरा 55.25
  6. बड़गाम 51.13
  7. ईदगाह 36.93
  8. सेंट्रल शाल्टेंग 31.07
  9. जडीबल 30.73
  10. हजरतबल 30.69
  11. लालचौक 32.11
  12. छन्नपोरा 29.35
  13. खानयार 26.07
  14. हब्बाकदल 18.39

जम्मू संभाग

  1. विधानसभा प्रतिशत
  2. श्री माता वैष्णो देवी 79.95
  3. सुरनकोट 75.11
  4. पुंछ 74.92
  5. गुलाबगढ़ 73.49
  6. नौशहरा 72
  7. मेंढर 71.08
  8. रियासी 71
  9. राजौरी 70.64
  10. थन्नामंडी 69.66
  11. कालाकोट 68.71
  12. बुद्धल 68.58
  13. चरार-ए-शरीफ 67.42

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव: जहां बरसते थे पाकिस्तानी गोले वहां जमकर बरसे वोट, आतंक का गढ़ रहे राजौरी और पुंछ में बंपर वोटिंग

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें