फारूक अब्दुल्ला ने क्यों की राष्ट्रीय राजधानी को कहीं और शिफ्ट करने की मांग? बोले- 370 को लेकर हमारा एजेंडा स्पष्ट
नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार जम्मू कश्मीर में बहुत अच्छा काम कर रही है और चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अच्छा कर रही है और हम 5 साल में चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करेंगे। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान डा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस- कांग्रेस गठबंधन सरकार जम्मू कश्मीर में बहुत अच्छा काम रही है और चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अच्छा कर रही है हम 5 साल में चुनावी घोषणा पत्र के वादों को पूरा करेंगे।
जम्मू में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने बात कही। जब उनसे पूछा गया कि पीडीपी की प्रधान महबूबा मुफ्ती अनुच्छेद 370 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस से स्पष्ट रवैया की बात कर रही है तो फारूक अब्दुल्ला ने कहा ने कहा कि उसे क्या जरूरत पड़ी है। महबूबा को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
'अनुच्छेद 370 को लेकर मेरा एजेंडा स्पष्ट'
हमारा चुनावी घोषणा पत्र अनुच्छेद 370 को लेकर स्पष्ट है। हमने छोटी अवधि में ही काफी कुछ हासिल किया है। हमारे पास पांच साल का समय शेष है।जब उनसे पूछा गया कि उपराज्यपाल की तरफ से सुरक्षा हालात को लेकर बुलाई गई बैठक मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि हमें अभी सत्ता में आए हुए एक महीना ही हुआ है। घबराने की जरूरत नहीं है, समय पर सब कुछ होगा।
कुछ हिंदू संगठनों की तरफ से वक्फ बोर्ड की तर्ज बोर्ड होना चाहिए संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होगी जब संसद 25 नवंबर को लगेगी।
फारूक ने यह भी कहा कि जब तक राष्ट्रीय राजधानी को नई दिल्ली से कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक प्रदूषण जाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को किसी और जगह पर शिफ्ट कर देना चाहिए।जब तक शिफ्ट नहीं होती तब तक प्रदूषण लोगों की जिंदगी पर असर डालता रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।