'चलो बुलावा आया है...' अरविंद केजरीवाल ने पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में नवाया शीश
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में शीश नवाया। अरविंद केजरीवाल माता वैष्णो देवी की दिव्य आरती में भी शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल पहली बार माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं। बता दें कि AAP ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत दर्ज की है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ मां वैष्णो देवी का दर्शन करने सोमवार शाम को करीब चार बजे बजे कटड़ा पहुंचे। कटड़ा पहुंचते ही उन्होंने श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग से मुलाकात की।
कुछ देर उनसे बातचीत करने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ हेलीकाप्टर में सवार होकर मां वैष्णो देवी की बैटरी कार मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से बैटरी कर में सवार होकर भवन के लिए रवाना हो गए।
माता वैष्णो देवी आरती में भी शामिल हुए
जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ शाम को माता वैष्णो देवी की दिव्य आरती में भी शामिल हुए। उसके बाद माता के चरणों में हाजिरी लगाए। वहीं रात्रि भवन पर गुजारकर मंगलवार की सुबह भी दिव्य आरती में फिर से शामिल होंगे और दर्शन करने करेंगे।केजरीवाल का कहना था कि मां वैष्णो देवी का बुलावा आया तो वह पत्नी के साथ यहां आए हैं। वह पहली बार मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने को भवन पहुंचे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में हाल ही में आयोजित विधानसभा चुनाव में डोडा से एक सीट जीतकर जम्मू कश्मीर में अपना खाता खोला है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल उत्साहित हैं।
केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था "चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे। माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 21, 2024
आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे। माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूँ।