जम्मू-कश्मीर के रियासी में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, मां और बच्चे सहित तीन की मौके पर दर्दनाक मौत; 3 लोग घायल
रियासी जिले के चसाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक इको वाहन गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। मृतकों में एक मां और उसका दूधमुंहा बच्चा भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, रियासी। जिला के चसाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को एक इको वाहन के गहरी खाई में गिरने से मां और उसके दूध मुंहे बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक और घायल आपस मे सगे संबंधी तथा मल्ली कोट के रहने वाले बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक़ यह लोग इको वाहन में सवार होकर मल्लीकोट से चसाना की तरफ जा रहे थे कि रात लगभग 12:30 बजे चसाना से लगभग तीन किलोमीटर पहले चमेलू मोड़ क्षेत्र में अचानक से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा जोखिम उठाकर रात के अंधेरे में टॉर्च तथा मोबाइल फोन की रोशनी में तीखी ढलान वाली गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दुर्घटना में मां और उसके बच्चे सहित तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों तथा मृतकों के शव निकालकर स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाए गए जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रियासी जिला अस्पताल भेज दिया गया और फिर रियासी से उन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर
इन लोगों की हुई मौत
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान संदूर सिंह 23 पुत्र सुखदेव सिंह, कुल्चा देवी 27 पत्नी शंकार सिंह और उसके 18 माह के पुत्र नीरज सिंह के रूप में की गई जबकि घायलों की पहचान शंकार सिंह 32 पुत्र जनक सिंह, अजय सिंह 18 पुत्र सुखदेव सिंह और धुंधकाल सिंह 19 पुत्र जनक सिंह सभी निवासी मल्लीकोट के रूप में की गई है।
पुलिस द्वारा जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर तीनों शव स्वजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। इस हादसे के पीछे किसी की साजिश तो नहीं, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल है। यह भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट, धुएं का उठता गुबार... श्रीनगर के खानयार में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त; देखें VIDEO
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।