Diwali 2024: दीवाली-धनतेरस से पहले CISF कर्मियों की हो गई चांदी, सरकार ने दिया जबरदस्त गिफ्ट
दीपावली बोनस के रूप में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों को केवल 7 रुपये देने का फैसला किया गया है। यह राशि कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले 1200 जवान और अधिकारी इसका लाभ उठाएंगे। देश भर में लगभग 1.6 लाख कर्मचारी इस योजना से लाभान्वित होंगे।
जागरण संवाददाता, बोकारो। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों और पदाधिकारियों को दीपावली बोनस के मद में सात रुपये दिया जाएगा। इसका लाभ कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को मिलेगा। राशि सोमवार को उनके बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी।
बीएसएल की बोकारो इकाई में काम करने वाले 12 सौ जवान-अधिकारी इससे लाभान्वित होंगे। देशभर में एक लाख 60 हजार बताए जा रहे हैं। बीएसएल, बीपीएससीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, सीटीपीएस, बीटीपीएस, माइंस, एयरपोर्ट, मेट्रो, फायर सर्विस आदि किसी की सुरक्षा में तैनात जवान-अधिकारियों को एक समान राशि मिलेगी।
सीआइएसएफ की कई इकाई में बोनस की राशि शुक्रवार को ही खाते में भेज दी गई। आंशिक कटौती कर उन्हें 6,908 रुपये दिए जाएंगे।
ठेका मजदूरों को दीपावली में मिलेगा 21-22 हजार बोनस, जताई खुशी
उधर, सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में रविवार को बीएमएस की बैठक हुई। बैठक में ठेका मजदूरों को दीपावली में मिलने वाले बोनस पर हर्ष जताया।सीसीएल सीकेएस कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि कोल इंडिया में खनन गतिविधियों में कार्यरत काम करने वाले ठेका मजदूरों को बेसिक इनकम का 8.33 प्रतिशत यानी लगभग 21 से 22 हजार रुपये बोनस के रूप में दिया जाएगा।कोल इंडिया प्रबंधन एवं ट्रेड यूनियनों के बीच शुक्रवार को कोलकाता की निदेशक मंडल की बैठक में सहमति मिलने के बाद शनिवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध अधिकारी गौतम बैनर्जी द्वारा बोनस भुगतान का आदेश कोल इंडिया प्रबंधन के दिया गया।
उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के कोल उद्योग प्रभारी केलक्ष्मा रेड्डी, महामंत्री सुधीर घुरडे, अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौड़ एवं सीसीएल कोलयरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्गुण महतो एवं महामंत्री शशि भूषण सिंह के सार्थक प्रयास से यह संपन्न हो पाया।उन्होंने कहा कि संघ वर्ष 2020 से लगातार ठेका कामगारों की लड़ाई लड़ती आ रही है। गत माह भी संघ ने कोल इंडिया के सभी एरिया में ठेका मजदूरों के अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ने का काम किया। मौके पर ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह आदि थे।
2 सीटों पर गहमागहमी तेज, टूट की कगार पर महागठबंधन; कांग्रेस ने किया 'खेल' तो नाराज होकर RJD ने भी ले लिया बड़ा फैसला Ranchi News: देर रात बियर बार में छापा, अंदर चल रहा था अलग ही 'खेल', पुलिस भी नजारा देखकर रह गई सन्न
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दीवाली महोत्सव के पूर्व बच्चों के बीच बांटी मिठाई
इसके अलावा, रांची में ट्राई एड फाउंडेशन ने पहाड़ी मंदिर के समीप पहाड़ी टोला बस्ती में दीवाली महोत्सव मनाया। इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां और दीपक वितरित किए गए। पर्यावरण अनुकूल दीवाली और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का संदेश दिया गया।गरीब और वंचित बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए फाउंडेशन के सदस्यों ने सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपक कुमार और उज्ज्वल कुमार ने किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार, पायल, रोशनी, आशीष, नवीन, अंकित, रिकेश, विवेक तिवारी तथा प्रिंस तिवारी सहित कई अन्य सहभागी उपस्थित रहे।यह भी पढ़ें-2 सीटों पर गहमागहमी तेज, टूट की कगार पर महागठबंधन; कांग्रेस ने किया 'खेल' तो नाराज होकर RJD ने भी ले लिया बड़ा फैसला Ranchi News: देर रात बियर बार में छापा, अंदर चल रहा था अलग ही 'खेल', पुलिस भी नजारा देखकर रह गई सन्न