Move to Jagran APP

Chatra Election 2024: पार्षद से सांसद तक का चुनाव लड़ चुके हैं चतरा के सागर, 16 साल में 17वीं बार चुनावी मैदान में

झारखंड के चुनावी मौसम में एक ओर जहां नेता जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं कुछ उम्मीदवार महज चुनाव लड़कर ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चकरा विधानसभा सीट से सामने आया है जहां सागर राम 16 साल में 17वीं बार चुनावी मैदान में हैं। वो पार्षद से लेकर सांसद तक का चुनाव लड़ चुके हैं।

By Divya Agnihotri Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
चतरा के सागर राम 17वीं बार मैदान में
जागरण संवाददाता, चतरा। चतरा के किशनपुर मोहल्ला निवासी छोटू राम के पुत्र 48 वर्षीय सागर राम चतरा विधानसभा क्षेत्र से इस बार अखिल भारतीय हिंदू महासभा (गैर मान्यता प्राप्त) के उम्मीदवार हैं। मजे की बात तो यह है कि उन्होंने स्वयं के साथ-साथ पत्नी को भी चुनावी मैदान में उतारा है। सागर पिछले 16 वर्षों में सातवीं बार चुनावी दंगल में उतरे हैं।

सागर राम नगर परिषद के वार्ड सदस्य से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक किस्मत आजमा चुके हैं। हालांकि, वे किसी चुनाव में सफल नहीं हुए, लेकिन उसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी है। कहते हैं कि लड़ने वाला ही जीतता है, जो नहीं लड़ेगा, वह जीतेगा कैसे ?

सागर राम का प्रचार का अपना ढंग है। स्थानीय स्तर पर प्रचार के लिए वो साइकिल का सहारा लेते हैं। निकटवर्ती गांवों के लिए बाइक तथा सुदूरवर्ती के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग करते हैं। सागर राम साक्षर हैं और अनाज का खरीद-विक्री का व्यवसाय करते हैं। पत्नी बीड़ी बनाती हैं। उनकी करीब 40 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है।

सागर का चुनावी इतिहास

  • सागर ने पहली बार 2008 में नगर पार्षद चुनाव में वार्ड पार्षद के लिए किस्मत आजमाई थी।
  • एक साल बाद 2009 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया।
  • 2013 में नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ा।
  • 2014 में लोकसभा और विधानसभा का।
  • उसके बाद 2018 का नगर परिषद चुनाव में भाग्य आजमाया।
  • 2019 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकी।
  • हालांकि, 2024 लोकसभा चुनाव में वो मैदान में नहीं उतरे थे।
  • 2024 विधानसभा चुनाव में चतरा से अखिल भारतीय हिंदू महासभा (गैर मान्यता प्राप्त) के उम्मीदवार।
  • 16 साल में सागर राम 17वीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।

मतदाताओं को गुमराह नहीं करें राजनीतिक दल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में सभी राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के सहयोग आवश्यकता है। मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से राजनीतिक दल और कार्यकर्ता बिना तथ्य के कोई गलत बयानबाजी नहीं करें।

बगैर प्रमाणित आरोपों के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अन्य दलों अथवा दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं की आलोचना से दूर रहेंगे। इसके अलावे किन्हीं नेताओं अथवा अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी पहलू की आलोचना नहीं की जानी है, जो सार्वजनिक गतिविधियों से संबंधित नहीं हो। वह सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक कर रहे थे।

के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दिन वोटर टर्न आउट में गति प्रदान करने के लिए सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। चैन सिस्टम के तहत तीव्रता से मतदान कराने का भी प्रशिक्षण हर स्तर पर मतदान कर्मियों को दिया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सुबह साढ़े पांच बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू कर देंगें।

अगर किसी कारण से प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट समय पर उपस्थित नहीं हो सके तो उनका 15 मिनट तक इंतजार करने के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

मतदान केंद्र के अन्दर मतदान कर्मियों अथवा पोलिंग एजेंट को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है। इसके साथ ही मतदान के क्रम में मतदाता भी इस बात का ध्यान रखें कि अपने मत की गोपनीयता को कायम रखने के लए मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें न ही किसी प्रकार की रिकार्डिंग करें।

रवि कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के परिधि की मार्किंग की जानी है। इस परिधि के बाहर ही प्रतिनिधियों द्वारा उनके कैंप लगने हैं। इस कैंप में पार्टी अथवा प्रतिनिधि के झंडे अथवा किसी प्रकार के प्रतीक चिह्न नहीं लगाने हैं।

इन कैंपों में किसी भी प्रकार के खाने पीने की व्यवस्था या भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand Election 2024: CM सोरेन के प्रस्तावक का सिर काटने पर इनाम की घोषणा से मचा सियासी बवाल, आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Election: भाजपा ने दी 'हिंदुत्व' को धार तो सरना कोड पर JMM गठबंधन हुआ सवार, 43 सीटों पर माहौल गर्म

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।