Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निकाय के चुनावों को लेकर राजकीय पाॅलीटेक्निक में बनेगा वज्रगृह, राज्‍य निर्वाचन आयोग को भेजी रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 09:59 PM (IST)

    नगर निकाय के चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने राजकीय पाॅलीटेक्नीक में वज्र गृह बनाए जाने की संस्तुति बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयोग की स्वीकृति मिलते ही आगे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: नगर निकाय के चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने राजकीय पाॅलीटेक्नीक में वज्र गृह बनाए जाने की संस्तुति बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी है। इसके अलावा यहीं पर मतगणना स्थल बनाए जाने का भी प्रस्ताव दिया है। इसपर आयोग को अंतिम निर्णय लेना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि पहले बाजार समिति में वज्र गृह बनाया जाता था। इसको लेकर बाजार समिति के कारोबारियों ने कारोबार पर विपरीत असर होने की बात कहते हुए विरोध जताया था। उनके विरोध के बाद नए वज्र गृह और मतगणना स्थल के तौर पर राजकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज का चयन किया गया और पिछले पंचायत चुनाव के दौरान यहीं पर वज्र गृह और मतगणना स्थल बनाए जाने से काफी सहूलियत हुई थी। इसलिए नगर निकाय चुनावों के लिए भी इसे ही वज्र गृह सह मतगणना स्थल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दी गई है। आयोग की स्वीकृति मिलते ही आगे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इस बीच मतगणना स्थलों के निरीक्षण का काम भी शुरू करा दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को धनबाद अंचलाधिकारी प्रशांत लायक ने सरायढेला के छह मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। गुरुवार को भी विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण उन्‍होंने किया।

    गौरतलब है कि जिले में धनबाद नगर निगम के अलावा चिरकुंडा नगर परिषद के लिए चुनावों का आयोजन किया जाना है। नगर निगम के चुनाव तो पिछले दो साल से लंबित हैं, जबकि चिरकुंडा नगर परिषद के चुनाव अपने तय समय पर ही होने हैं। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियों में पिछले एक पखवाड़े से काफी तेजी आई है, जिससे इन चुनावों के दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के मध्य तक कराए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।