Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशु शेड योजना में घोटाला, बिचौलिए ने निकाल लिए लाभुक के पैसे, फिर BDO ने कराए वापस

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:23 PM (IST)

    गढ़वा के रंका में मनरेगा योजना के तहत पशु शेड निर्माण में एक महिला लाभार्थी को धोखे से एक बिचौलिए ने बिना काम किए पूरी राशि निकाल ली। शिकायत मिलने पर बीडीओ शुभम बेला तोपनो ने जांच के बाद राशि वापस कराई। वित्तीय वर्ष 2020-21 में संगीता देवी को गाय शेड निर्माण की स्वीकृति मिली थी लेकिन बिचौलिए ने काम नहीं किया। उपायुक्त के निर्देश पर जांच हुई।

    Hero Image
    बिचौलिए ने निकाल लिए लाभुक के पैसे

    संवाद सूत्र,रंका (गढ़वा)। मनरेगा योजना में पशु शेड निर्माण में लाभुक महिला को धोखे में रखकर उसी गांव के एक बिचौलिए द्वारा बिना काम किए पूरी राशि निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत मिलने पर बीडीओ शुभम बेला तोपनो ने जांचोपरांत राशि वापसी कराई। मामला रंका प्रखंड के तमगे खुर्द पंचायत का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2020 - 2021 में तमगे खुर्द गांव निवासी संगीता देवी को 1.47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गाय शेड निर्माण योजना की स्वीकृति मिली थी। इसी बीच मनरेगा योजना में विशेष रूप से सक्रिय बिचौलिया एवं अधिकारियों की मिलीभगत से बिचौलिया द्वारा बिना काम कराए पूरी राशि निकासी कर ली गई।

    इधर शेड निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लाभुक महिला ने उस बिचौलिए पर कई बार दबाव बनाया तो हमेशा योजना मद में राशि नहीं होने की बात कह उसकी बात को टाल देता था। इस बीच बिचौलिए ने गाय शेड के नाम पर किसी तरह एक दीवार बनाया, फिर चुप्पी साध ली।

    इससे तंग आकर लाभुक महिला ने अप्रैल महीने में बीडीओ को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी। मगर कार्य की अधिकता के वजह से संबंधित अधिकारियों ने रुचि नहीं दिखाई। बाद में 25 अगस्त 2025 को महिला ने उपायुक्त, गढ़वा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उपायुक्त ने तत्काल बीडीओ को उक्त आवेदन के आलोक में तत्काल जांच करने का निर्देश दिया।

    बीडीओ ने उपायुक्त से मिले निर्देश के आलोक में जांच कराया। जहां आवेदन में लिखे गए तथ्य में सत्यता पाए जाने पर 65,455 रुपये की राशि संबंधित वेंडर से वसूली की गई। वहीं योजना क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप में पंचायत सचिव, मुखिया तथा कनीय अभियंता से बतौर अर्थदंड एक एक हजार रुपए की राशि वसूल की गई है।

    इस बाबत बीडीओ ने बताया कि गाय शेड निर्माण में संलिप्त बिचौलिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रंका प्रखंड में मनरेगा योजना में सक्रिय बिचौलियों और उन्हें प्रश्रय देने वाले अधिकारी और कर्मी को भी चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।