Jharkhand News: बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था नाबालिग, जबड़े के उड़े चिथड़े; अस्पताल में कराया गया भर्ती
Jharkhand Crime News in Hindi झारखंड के लोहरदगा में एक युवक नाबालिग को पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था। इसी दौरान बैकफायर करते हुए गोली नाबालिग के जबड़े को चीरती हुई निकल गई किशोर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद किशोर खतरे से बाहर है। घटना के बाद से आरोपित गांव से फरार है।
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक गांव के ही एक नाबालिग को पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था।
इसी दौरान, अचानक फायर होने के बाद गोली नाबालिग के मुंह (जबड़ा) को पार करते हुए निकल गई। गोली लगने से नाबालिग घायल हो गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई।नाबालिग को स्वजनों द्वारा आननफानन में इलाज के लिए लोहरदगा के कुडू और रांची जिला के चान्हों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर नाबालिग का इलाज किया गया है।
घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस के संज्ञान में मामला शनिवार को आया है। हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। घटना के बाद आरोपित गांव से फरार हो गया है।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। हालांकि, नाबालिग के स्वजन रॉड से मुंह में चोट लगने की बात कह रहे हैं।
शनिवार को नाबालिग के स्वजन नाबालिग को लेकर कुडू थाना पहुंचे और नाबालिग के मुंह में रॉड लगने से घायल होने की जानकारी दी। सूचना के बाद कुडू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो गांव भी पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कहा जा रहा है कि घायल नाबालिग को लेकर स्वजन गांव के कुछ गणमान्य के पास मामला निपटाने को लेकर पहुंचे थे।मामला संदिग्ध होने के बाद नाबालिग और उसके स्वजनों को कुडू थाना भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।यह भी पढ़ें: Dumka Bank Loot: दुमका स्थित इंडियन में 20 लाख रुपये की लूट, आसानी से फरार हो गए बदमाश; पुलिस खंगाल रही CCTV
महिला ने 10 हजार रुपये में किया बहू की जान का सौदा, गला घोंटकर मारने की फिराक में था आरोपी; ग्रामीणों ने बचा ली जानDumka Crime: 25 किमी पीछा कर चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, दिनदहाड़े की थी क्रशर कार्यालय में लूटपाट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।