AJSU पार्टी का मेनिफेस्टो जारी, महिलाओं को मासिक 2500 रुपये देने का वादा; 500 रुपये में गैस सिलेंडर
आजसू ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इसमें महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने युवाओं को इंटर्नशिप देने जैसे वादे किए गए हैं। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया गया है। पार्टी ने प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शुल्क महज 10 रुपये टोकन के रूप में लेने का भी वादा किया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के संकल्प पत्र जारी करते हुए अंतिम सर्वे खतियान आधारित स्थानीयता नीति लागू करने, सरना धर्म कोड को मान्यता दिलाने तथा राज्य में जातीय सर्वेक्षण कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र राज्य के युवा और महिलाएं पर फोकस है। इसमें ''अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार'' तथा ''पूछो सवाल बदलो सरकार'' के नारे के साथ झारखंड नवनिर्माण का नौ संकल्प लिया गया है।
उन्होंने एनडीए की सरकार बनने पर एक वर्ष के अंदर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के अलावा पाठ्यक्रमों में व्यावसायिक शिक्षा को अनिवार्य किए जाने के वादे किए। कहा, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार आयोग का गठन होगा।शुक्रवार को इस अवसर पर हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, महासचिव रामचंद्र सहिस तथा डॉ. लंबोदर महताे की उपस्थिति में जारी पार्टी के संकल्प में हर परिवार को न्यूनतम 10 हजार रुपये मासिक तथा 1.21 लाख रुपये वार्षिक आय सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये प्रतिमाह देने के लोकलुभावन वादे भी किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा तथा 10 लाख का जीवन बीमा की गारंटी भी है।
पार्टी ने एनडीए की सरकार बनने पर विधानसभा की सीटों की संख्या बढ़ाने तथा विधानपरिषद के गठन की पहल करने का वादा भी किया है। पार्टी ने किसानों की आय तीन गुना करने के लिए कई कार्यक्रम लागू करने का भी वादा किया है। आजसू पार्टी के संकल्प पत्र में नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने, बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, युवाओं को छह हजार से 25 हजार रुपये तक इंटर्नशिप देने, निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत बेरोजगार स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को 30 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि देने का भी वादा किया गया है।
साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार करने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर के अलावा प्रति वर्ष दो गैस सिलेंडर निश्शुल्क उपलब्ध कराने तथा बीपीएल परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है। संकल्प पत्र में शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने की भी बात कही गई है। पार्टी के नौ संकल्पों में युवाओं को रोजगार, महिलाओं का अधिकार, किसानों की आयु में सुधार, सामाजिक न्याय व शिक्षा एवं स्वास्थ्य, पर्यटन एवं खेलकूद विकास, झारखंडी भाषा, संस्कृति एवं विरासत की रक्षा, जल जंगल जमीन की रक्षा, औद्योगिक विकास एवं निजी निवेश, स्वरोजगार से सुशासन सम्मिलित हैं।
सीजीएल परीक्षा होगी रद, प्रतियोगिता परीक्षाओं में 10 रुपये ही लगेगा शुल्क
आजसू पार्टी के संकल्प पत्र में सीजीएल (स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा) को रद करने तथा नियुक्ति घोटालों की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने की भी बात कही गई है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शुल्क महज 10 रुपये टोकन के रूप में लेने का भी वादा किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का होगा गठन, आबादी के अनुसार पिछड़ों को आरक्षण
पार्टी ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन करने तथा आबादी के अनुसार पिछड़ों को आरक्षण सुनिश्चित करने का वादा किया है। साथ ही राज्य की कई जातियों एवं उपजातियों की वैधानिक एवं संवैधानिक स्थितियों में विसंगतियों को दूर करने की की बात कही गई है।किसानों को अपने खेत में काम करने पर भी मनरेगा मजदूरी अपने खेतों में काम करने के लिए भी किसानों को 100 दिनों के लिए मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपये क्विंटल किया जाएगा। भूमिहीन, खेतीहर मजदूर एवं कमजोर किसान परिवारों के मुखिया के लिए पांच लाख का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।संकल्प पत्र की मुख्य बातें
- जमीन घोटाला रोकने के लिए प्रत्येक रैयतों को पासबुक दिया जाएगा, जिसमें उनकी जमीन का पूरा ब्योरा उपलब्ध रहेगा।
- जमीन घोटाले की जांच के लिए जांच आयाेग का गठन होगा तथा गलत ढंग से हड़पी जमीन मूल रैयत को वापस कराई जाएगी।
- निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत बेरोजगारस्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रतिमाह 2500 रुपये प्रतिमाह (30 हजार रुपये वार्षिक) प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलनेवाली पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर ढाई हजार प्रतिमाह की जाएगी।
- 500 रुपये में गैस सिलेंडर के अलावा दो अतिरिक्त सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे।
- पेसा कानून को सख्ती से लागू कराया जाएगा।
- झारखंड आंदोलनकारी के वीर शहीदों के परिवार को 10 हजार रुपये प्रतिमाह तथा नौकरी की गारंटी।
- भूमिहीन खेतिहार परिवार को 25 हजार रुपये तथा कमजोर किसान परिवार को 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष - झारखंड आंदोलनकारियों के परिवारों को सरकारी नौकरी में आरक्षण।
- झारखंड आंदोलन के शहीदों के परिवार को 10 हजार रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि।
- अवैध खनन, जमीन लूट, एवं परीक्षा पेपर लीक अपराधों में सम्मिलित लोगों को 10 वर्ष की सजा का कानून।
- भ्रष्टाचार रोकने के लिए गठित होनेवाली कमेटी में जनप्रतिनिधि भी रहेंगे।
- पारा टीचर, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया सहित सभी अनुबंध कर्मियों की वर्तमान सेवा शर्त एवं मानदेय की समीक्षा कर सुधार किया जाएगा।
- प्रखंड स्तर पर होगी जमीन की रजिस्ट्री, सीओ को घोषित किया जाएगा रजिस्ट्रार।
- हो, मुंडारी एवं कुड़माली को आठवीं सूची में सम्मिलित कराया जाएगा।